क्रिस गेल आईपीएल के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से धूम मचा रहे हैं. इस टीम की ओर से खेलते हुए गेल 200 से ज्यादा रन उड़ा चुके हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वे अब तक तीन पारियों में 19 छक्के उड़ा चुके हैं. बता दें कि आईपीएल की बोली में किसी ने गेल को भाव नहीं दिया था. तीसरे मौके में पंजाब ने उन्हें उनकी बेस प्राइस (दो करोड़ रुपये) पर ही खरीद लिया था.
गेल ने इस सीजन की सबसे मजबूत गेंदबाजी वाली टीम हैदराबाद के खिलाफ शतक उड़ाया था. इस मैच में उन्होंने 11 छक्कों और एक चौके की मदद से 104 रन बनाए थे. इसके बाद गेल ने कहा था कि वे किसी को प्रूव करने के लिए नहीं खेल रहे हैं. साथ ही गेंदबाजों को बताना चाहते हैं कि मैदान पर बॉस कौन है.
हैदराबाद के खिलाफ गेल ने राशिद खान पर जोरदार हमला बोला था. उनकी गेंदों पर उन्होंने छह छक्के उड़ाए थे. इस बारे में उन्होंने बताया, 'राशिद अच्छा गेंदबाज है. वह आईपीएल और अपने कॅरियर में अच्छी बॉलिंग कर रहा है. लेकिन मैं उसे बताना चाहता था कि यूनिवर्स बॉस यहां है. गेंदबाजों को बताना चाहता था कि इंचार्ज कौन है.'
गेल ने अपने खेल में भी काफी बदलाव किया है. हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी में उन्होंने काफी रन दौड़कर भी लिए थे. इस बारे में गेल ने कहा, 'काफी बड़ा मैदान था. मैं हर गेंद को छक्के के लिए नहीं मार सकता. समय किसी का इंतजार नहीं करता. आपको कई बार दौड़ना भी पड़ता है. आप पूरी जिंदगी चल नहीं सकते.'
गेल ने मैच के बाद दिए बयान में इस बात पर भी जोर देकर निराशा जताई थी कि नीलामी में पहले दो बार नाम लिए जाने के बावजूद किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और इससे उन्हें काफी दुख हुआ. गेल ने कहा था, 'बहुत सारे लोगों ने सोचा कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं. इस पारी के बाद मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. मुझे सम्मान चाहिए.'
ये भी पढ़ें
IPL 2018: शतक के बाद छलका क्रिस गेल का दर्द, कहा- मुझे इज्जत चाहिए
IPL 2018: क्रिस गेल बोले- सहवाग ने मुझे टीम में लेकर आईपीएल को बचा लियाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chris gayle, Ipl 2018
FIRST PUBLISHED : April 21, 2018, 19:22 IST