IPL 2021: एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेली (PIC: AFP)
दुबई. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) पर 4 विकेट से जीत हासिल करके आईपीएल 2021 (ipl 2021) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जीत के बाद धोनी ने कहा वे जानते थे कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए पहला क्वालिफायर मैच मुश्किल होगा. धोनी ने फिर फिनिशिर की भूमिका निभाई और अंत में 6 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों सहत नाबाद 18 रन बनाकर 2 गेंद पहले ही जीत दिला दी उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथप्पा (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी निभायी थी.
धोनी ने मैच के बाद कहा कि मेरी पारी महत्वपूर्ण थी. दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया, इसलिए हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया था.
ज्यादा सोचने से रणनीति खराब हो जाती
अपनी पारी के बारे में धोनी ने कहा कि मैंने टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेली हैं, लेकिन मैं गेंद को देखकर खेलना चाहता था. मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन ज्यादा नहीं सोच रहा था क्योंकि अगर आप बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा सोचते हो तो अपनी रणनीति खराब कर देते हो. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के फैसले पर कहा कि शार्दुल ठाकुर ने हाल के दिनों में अच्छी बल्लेबाजी की है इसलिए उसे ऊपर भेजा गया. उथप्पा के बारे में धोनी ने कहा कि रॉबिन हमेशा से ऊपर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं. मोईन अली तीसरे नंबर पर शानदार रहे हैं, लेकिन हमने उनके लिये ऐसी परिस्थितियां बना दी हैं कि कोई भी तीसरे नंबर पर जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकता है.
IPL 2021: चेन्नई से क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स से आखिर कहां हुई चूक? ऋषभ पंत ने बताई वजह
धोनी ने ऋतुराज के बारे में कहा कि जब मैं और ऋतुराज बात करते हैं तो यह काफी सरल होती है. मैं जानता चाहता हूं कि वह क्या सोच रहा है. यह देखकर अच्छा लगता है कि उसने काफी सुधार किया है. वह ऐसा खिलाड़ी हैं जो पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहता है. उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में पहली बार हम प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे, लेकिन हमने इस सत्र में शानदार वापसी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021, Ms dhoni