सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. (AFP)
दुबई. दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 33वें मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी काफी निराश नजर आए. विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 25-30 रन पीछे रह गई. हैदराबाद को 8 विकेट पर 134 के स्कोर पर रोकने के बाद दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 139 रन बनाए.
विलियमसन ने कहा, ‘हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी. आखिर में कुछ अच्छी बल्लेबाजी हुई लेकिन हम 25-30 रन पीछे रह गए. यह शर्मनाक है लेकिन हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हमें दबाव में रखा. आज का दिन हमारा नहीं था. हमें क्रिकेट पर फोकस करते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’
वहीं सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की ‘ऑरेंज कैप’ हासिल करने वाले दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, ‘मुझे बल्लेबाजी करने और यह कैप पहनने में मजा आता है. पिच के हिसाब से बल्लेबाजी की और पावरप्ले में तेजी से खेलने की कोशिश की. मुझे टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगता है.’
इसे भी पढ़ें, दिल्ली कैपिटल्स का यूएई चरण में जीत से आगाज, हैदराबाद को हराकर टॉप पर पहुंची टीम
अपनी टीम गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. नॉर्खिया काफी परिपक्व गेंदबाज हो गए हैं.’ दिल्ली टीम ने सीजन में 9 मैचों में 7वीं जीत दर्ज की और वह 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पहुंच गई है. वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम को 8 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी और वह 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, DC vs SRH, IPL 2021, IPL in UAE, Kagiso rabada, Kane williamson, Shikhar dhawan