बाम्बोलिम. चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL 2021) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में मंगलवार को यहां हैदराबाद एफसी पर 1-0 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की. चेन्नईयिन की तरफ से व्लागिमीर कोमान ने 66वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ और टीम तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रही.
हैदराबाद ने विशेषकर पहले हॉफ में गोल करने के कुछ शानदार मौके गंवाये, जिसका उसे आखिर में खामियाजा भुगतना पड़ा. उसे तब करारा झटका लगा, जब हालिचरण नरजारी चोटिल होने के कारण पहले 10 मिनट के अंदर बाहर हो गये. लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद ने लगातार हमलावर तेवर अपनाये. चेन्नईयिन के हिमाचल प्रदेश में जन्मे गोलकीपर विशाल कैथ की प्रशंसा करनी होगी जिन्होंने हैदराबाद के प्रयासों को नाकाम करके चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभायी.
A penalty from Vladimir Koman was enough to get @ChennaiyinFC all 3 points! 💥
Here’s a recap for all the action 📹#ISLRecap #HFCCFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/Em0xhaOVpc
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 23, 2021
हैदराबाद, टीम के भारतीय खिलाड़ियों की औसत आयु 24 साल थी. इस टीम को मैच के पहले 10 मिनट में ही बड़ा झटका लगा, हलीचरण नारज़ारी चोट के कारण लंगड़ाते नजर आए. हालांकि, टीम के अहम खिलाड़ी के चोटिल होने के बावजूद हैदराबाद टीम ने मैच पर पकड़ बनाए रखी और चेन्नईयिन एफसी के गोल पोस्ट पर कई हमले किए. लेकिन चेन्नईयिन के गोलकीपर विशाल काफी अलर्ट थे और उन्होंने गोल के हर मौके को नाकाम कर दिया. हैदराबाद का अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई सिटी से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Football, Indian football, ISL, Sports news