होम /न्यूज /खेल /Jaipur Pink Panthers 2nd PKL title: 8 साल का सूखा खत्म... सांस रोक देने वाले फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने मारी बाजी

Jaipur Pink Panthers 2nd PKL title: 8 साल का सूखा खत्म... सांस रोक देने वाले फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने मारी बाजी

जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को हराकर जीता प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का खिताब. (@JaipurPanthers)

जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को हराकर जीता प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का खिताब. (@JaipurPanthers)

Jaipur Pink Panthers wins second Pro Kabaddi League title: जयपुर पिंक पैंथर्स ने खिताबी मुकाबले में पुणेरी पल्टन को हरा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में पुणेरी पल्टन को हराया
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब

नई दिल्ली. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) को हराकर दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) खिताब अपने नाम कर लिया. जयपुर ने मुंबई के एनएससीआई सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पुणेरी पल्टन को 33-29 से मात दी. विजेता टीम की ओर से वी अजीत, सुनील कुमार और अर्जुन देसवाल शानदार प्रदर्शन किए. तीनों ने खिताबी मुकाबले में एक समान 6-6 अंक के साथ जयपुर टीम की बेस्ट खिलाड़ी के रूप में उभरे.

इससे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने साल 2014 में पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था. खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. आखिर में जीत पैंथर्स के हाथ लगी. पहली बार फाइनल में प्रवेश करने वाली पुणेरी पल्टन का खिताब जीतने का सपना टूट गया. दोनों टीमों की ओर से उसके डिफेंडर ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने रेडर्स को खुलकर रेड करने का मौका नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:अरे यार दिल कहता है Messi नहीं? लेकिन Mbappe भी… फीफा विश्व कप फाइनल से पहले क्या बोल गए SRK

MS Dhoni को क्रीज की ओर आते हुए देखकर क्यों घबराने लगते हैं Shahrukh Khan… किया खुलासा

पुणेरी पल्टन ने शुरुआती बढ़त बना ली थी
मैच की शुरुआत की बात करें तो, पंकज मोहित ने तीसरे मिनट में भी पुणेरी पल्टन को 3-1 की बढ़त दिला दी थी. हालांकि इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया. लेकिन इसके बाद गौरव खत्री ने अर्जुन देशवाल को टैकल करते हुए पुणेरी को फिर 5-4 से आगे कर दिया. पहले हाफ के बाद पुणेरी पल्टन की टीम का स्कोर 12 था. जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स विपक्षी टीम से 2 अंक आगे थी.

दूसरे हाफ में पैंथर्स ने 19 अंक बटोरे
दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन के रेडर्स ने शानदार वापसी की और कुल 8 अंक बनाए. इसके बाद ज्यादा से ज्यादा रेड अंक जुटाने की कोशिश में उसने कई अंक गंवा दिए. दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 19 अंक बनाए वहीं पुणेरी पल्टन के खाते में 17 अंक गए. इस हाइवोल्टेज मुकाबले में रेडर्स रेड से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाए. इस साल सबसे ज्यादा रेड करने वाले अर्जुन देशवाल ने रेड से 6 अंक जुटाए वहीं सुनील ने भी अपना हाई फाइव पूरा किया.

Tags: Jaipur Pink Panthers, PKL, Pro Kabaddi League, Puneri paltan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें