इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) इस लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्होंने कुल 13 छक्के इस टी20 वर्ल्ड कप में लगाए हैं. उन्होंने 6 पारियों में कुल 269 रन बनाए जिसमें 1 नाबाद शतक भी शामिल है. बटलर का औसत 90 के करीब का रहा और स्ट्राइक रेट 151 से भी ज्यादा का रहा. (AFP)
शारजाह. इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup-2021) के सुपर-12 चरण के मैच में शानदार शतक जड़ा. वह इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ (England vs Sri lanka) अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया और 67 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके लगाए. बाद में उन्होंने अपनी सफलता का राज भी खोल दिया.
जोस बटलर के टी20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन भी पूरे हाे गए और वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे. बटलर टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले एलेक्स हेल्स ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 116 रन बनाए थे.
इसे भी पढ़ें, जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने
जोस बटलर ने कहा कि संयम बनाए रखने से उन्हें सफलता मिली. इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि धीरज नहीं खोने से मैं यह पारी खेल पाता. शुरू में कठिनाई हो रही थी लेकिन ऑयन मॉर्गन के साथ साझेदारी अच्छी रही. स्पिनरों का सामना करना मुश्किल हो रहा था लेकिन हमने बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया.’
छक्का लगाकर शतक पूरा करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं अनुमान लगाने की कोशिश कर रहा था कि वह (दुष्मांता चमीरा) कैसी गेंद डालेंगे. मैं बिल्कुल शांत था लेकिन लंबे समय से क्रीज पर डटे होने के कारण मैं वह शॉट खेल सका.’
.
Tags: Cricket news, England vs Sri lanka, ICC T20 World Cup 2021, Jos Buttler, T20 World Cup