जस्टिन लैंगर और राइली थॉमसन ‘ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल
Last Updated:
जस्टिन लैंगर को महिला क्रिकेटर राइली थॉमसन के साथ ‘आस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है. पूर्व सलामी बल्लेबाज और सीनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच लैंगर ने अपने करियर में 113 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यू हेडन के साथ सलामी जोड़ी बनाई थी जो काफी सफल रही.
जस्टिन लैंगर (Justin langer) ने टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. (AFP)मेलबर्न. पूर्व ओपनर और सीनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को ‘ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है. उनके अलावा महिला क्रिकेटर और पूर्व कप्तान राइली थॉमसन (Raelee Thompson) को भी इसमें जगह दी गई है. लैंगर बतौर खिलाड़ी काफी सफल रहे और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ सफल सलामी जोड़ी बनाई थी.
वहीं, पूर्व पेसर राइली (76) ने चार मौकों पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तानी की थी. ‘ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ 1996 में स्थापित गया था. राइली इसमें शामिल होने वाली 58वीं और लैंगर 59वें खिलाड़ी बन गए हैं.
इसे भी देखें, पेसर बुमराहऔर शमी के आराम पर बड़ी बात कह गए ब्रेट ली
51 वर्षीय लैंगर ने अपने करियर में 105 टेस्ट और 8 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने वनडे की 7 पारियों में कुल 160 रन बनाए. वहीं, टेस्ट में 45.27 के औसत से 7696 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 28 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.
राइली थॉमसन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 16 टेस्ट और 23 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 57 विकेट लेने के अलावा 162 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 24 विकेट झटके और 1 अर्धशतक की बदौलत 207 रन भी बनाए.
About the Author
तरुण वत्सचीफ सब एडिटर
करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne...और पढ़ें
करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne... और पढ़ें
और पढ़ें