होम /न्यूज /खेल /HYLO Open Badminton: किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन से उम्मीद, समीर वर्मा की फिटनेस पर सवाल

HYLO Open Badminton: किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन से उम्मीद, समीर वर्मा की फिटनेस पर सवाल

किदाम्बी श्रीकांत ने टूर्नामेंट में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया है
(pc:@srikidambi twitter)

किदाम्बी श्रीकांत ने टूर्नामेंट में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया है (pc:@srikidambi twitter)

HYLO Open Badminton: शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत और फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन मंगलवार से शुरू हो रहे एचवाईएलओ ओपन सुप ...अधिक पढ़ें

    सारब्रकेन (जर्मनी). चोटी के शटलर किदाम्बी श्रीकांत और अच्छी फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन मंगलवार से यहां शुरू होने वाले हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन में जापान के दो बार के विश्व चैंपियन केंटो मोमोटा को कड़ी चुनौती देकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिये थे. वह इस मैच में हार गये थे लेकिन अब वह उसके सकारात्मक पहलुओं के दम पर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. उनका पहला मुकाबला जापान के कोकी वातानबे से होगा.

    दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में क्रमश: दूसरे दौर और क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी. वह पहले मैच में फ्रांस के थॉमस रौक्सेल के खिलाफ अपनी अच्छी लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. विश्व में 21वें नंबर के समीर वर्मा ने भी पिछले दो टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें पिछले टूर्नामेंट से हटना पड़ा था.वह अपने पहले मैच में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से भिड़ेंगे. लेकिन उनकी फिटनेस पर अब भी सवालिया निशान लगा हुआ है.

    अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पूर्व चैंपियन शुभंकर डे का सामना कोरिया के ली डोंग क्यून से, एचएस प्रणय का आयरलैंड के नाट गुयेन और सौरभ वर्मा का जर्मनी के मैक्स वीसकिर्चेन से होगा. बी सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की पुरुष युगल जोड़ी तथा अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेगी.

    Tags: Badminton, Indian badminton players, Kidambi Srikanth, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें