होम /न्यूज /खेल /Copa America: अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया; मेसी का सपना पूरा, पहली बार जीता मेजर टूर्नामेंट

Copa America: अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया; मेसी का सपना पूरा, पहली बार जीता मेजर टूर्नामेंट

मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद ऐसी खबरें थी कि वह अब अपने स्पेनिश क्लब के लिए आधी सैलरी पर खेलेंगे. पिछले महीने ही लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना (Argentina Football Team) ने कोपा अमेरिका कप (Copa America 2021 Final) पर कब्जा जमाया था.  (फोटो-AP)

मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद ऐसी खबरें थी कि वह अब अपने स्पेनिश क्लब के लिए आधी सैलरी पर खेलेंगे. पिछले महीने ही लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना (Argentina Football Team) ने कोपा अमेरिका कप (Copa America 2021 Final) पर कब्जा जमाया था. (फोटो-AP)

Copa America Final: कोपा अमेरिका के फाइनल में एक मात्र गोल अर्जेंटीना के स्ट्राइकर एंजेल डि मारिया (Angel Di Maria) ने ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कोपा अमेरिका (Copa America 2021) के फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील (Argentina vs Brazil) को 1-0 से हरा दिया. ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एंजेल डि मारिया (Angel Di Maria) ने मैच का एकमात्र गोल दागा. अर्जेंटीना ने 28 साल बाद यह ट्रॉफी जीती है. टीम ने पिछली बार 1993 में यह खिताब जीता था. स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2015 और 2016 में 2 बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी. इस बार एंजेल डि मारिया ने मेसी का सपना पूरा कर दिया. मेसी ने अपना पहला मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/कोपा अमेरिका) जीता है.

    मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कोपा अमेरिका में लगातार दो फाइनल हारने के बाद मेसी ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया. उस समय सिर्फ 29 साल के मेसी को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए राष्ट्रपति ने मनाया.

    इस साल कोपा अमेरिका में मेसी अपने पुराने रंग में दिखे. मेसी ने चार गोल करने के अलावा टीम के खिलाड़ियों को पांच गोल दागने में मदद की.

    (फोटो-AP)

    फाइनल मैच में ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली. मैच के 22वें मिनट में डि मारिया ने अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी थी. इसके बाद ब्राजील ने ताबड़तोड़ आक्रमण किया. मैच के दौरान 60 फीसदी समय गेंद ब्राजील के पाले में रही और उसके खिलाड़ियों ने 13 शॉट भी दागे लेकिन गोल करने से चूक गए.

    9 खिलाड़ियों को दिखाया गया पीला कार्ड
    दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे आगे निकलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. मैच में तनातनी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अर्जेंटीना के पांच और ब्राजील के चार खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया गया.

    Tags: Angel Di Maria, Copa america, Copa America Final, Lionel Messi, Neymar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें