उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली महिला धावक सुधा सिंह को बधाई दी है और उन्हें राज्य सरकार की ओर से 30 लाख रुपये का पुरस्कार तथा राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की है.
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को जापान को 3-1 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने अपना पदक पक्का कर लिया है.
भारत के चेतन बालासुब्रमण्य एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में आठवें पायदान पर रहे. चेतन ने फाइनल मुकाबले में 2.20 मीटर की कूद लगाई और आठवें पायदान पर रहे. वह 2.10, 2.15 और 2.20 मीटर की ऊंचाई पहले ही प्रयास में आसनी से पार कर गए लेकिन 2.24 मीटर की ऊंचाई को वह अधिकतम तीन प्रयासों के बावजूद पार नहीं कर पाए और प्रतियोगिता से बाहर हो गए.चीन के यू वांग ने 2.30 मीटर की कूद लगाते हुए स्वर्ण जबकि दक्षिण कोरिया के सांगह्यूक वू ने 2.28 मीटर की कूद लगाते हुए रजत पदक अपने नाम किया. कांस्य पदक संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहने वाले सीरीया के मजिदद्दीन गजल और जापान के नाओतो तोबे ने हासिल किया. दोनों खिलाड़ियों ने 2.24 मीटर की कूद लगाई.
भारत की पुरुष स्क्वॉश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. भात ने पूल-बी के अपने दोनों मैचों में एक तरफा जीत हासिल की.दिन के दूसरे मैच सौरव घोषाल, हरिंदर पाल सिंह संधू, रमित टंडन, महेश मनगांवकर की भारतीय टीम ने सिंगापुर को भी 3-0 से हराया. इससे पहले इसी टीम ने इंडोनेशिया को इसी स्कोर से मात दी थी.
नीरज चोपड़ा ने अपना मेडल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित किया है. जिनका इस 16 अगस्त को निधन हुआ था.
भारत के जिन्सन जॉनसन और मंजीत सिंह ने 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सोमवार को हुए क्वालीफिकेशन दौर की हीट-1 में जिन्सन पहले और हीट-3 में मंजीत दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहे. जिन्सन ने रेस में शुरू से ही दमदार प्रदर्शन किया और एक मिनट 47.39 सेकेंड में रेस पूरी की. दूसरी ओर, मंजीत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और एक मिनट 48.64 सेकेंड का समय निकला.दोनों हीट में नौ-नौ खिलाड़ियों ने भाग लिया.
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई. भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल मैच में हांग कांग ने 3-1 से हराया. भारत की तरफ से सिर्फ मनिका बत्रा ही अपना मुकाबला जीत सकीं. उन्होंने चिंग हो ली को 11-9, 11-9, 5-11, 11-6 से हराया. मनिका ने पहला मैच जीत भारत को 1-0 से आगे कर दिया था, लेकिन होई केम डू ने अयहिका मुखर्जी को मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
भारतीय मुक्केबाज धीरज ने 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को कजाकिस्तान के कोबाशेव नुरलान को कड़े मुकाबले में मात दे क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. धीरज ने प्री क्वार्टर फाइनल में नुरलान को 3-0 से शिकस्त दी. मुकाबला इतना कड़ा हुआ कि दो जजों ने दोनों खिलाड़ियों को बराबर अंक दिए इसलिए फैसला तीन जजों द्वारा दिए गए अंकों पर लिया गया.