बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 45-25 के बड़े अंतर से धो डाला. (Photo- PKL Twitter)
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के 8वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 45-25 के बड़े अंतर से धो डाला. वॉरियर्स की इस सीजन की पहली जीत है. पहले हाफ में वॉरियर्स ने टाइटंस के खिलाफ 25-10 की बढ़त बनाई. मैच की शुरुआत से ही वॉरियर्स के रेडर्स ने दबदबा बना लिया. कप्तान मनिंदर सिंह और श्रीकांत जाधव ने तेलुगु के डिफेंस को लगातार भेदते रहे और अंक बटाेरते गए. इधर, 9वें सीजन के 9वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पलटन को रोमांचक फाइट में 41-39 से हरा दिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
वॉरियर्स के रेडर्स टाइटंस के डिफेंस को टिकने नहीं दे रहे थे, यही वजह थी कि टीम ने पहले हाफ में दो बार (7वें और 15वें मिनट) तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट कर दिया. डिफेंस में भी गिरीश मारुती एर्नाक (3) , वैभव गर्जे (2) और डी बालाजी (2) ने टाइटंस के रेडर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया. टाइटंस के लिए विनय और रजनीश ने रेडिंग में 3-3 और डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने दो टैकल पॉइंट्स हासिल किए.
दूसरे हाफ में वॉरियर्स ने बनाया दबदबा
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही बंगाल वॉरियर्स ने दबदबा बनाए रखा और तेलुगु को कोई मौका नहीं दिया. इस बीच टाइटंस के रेडर रजनीश चोटिल हो गए, जिससे टाइटंस को झटका लगा. दीपक हुडा लय में दिखाई दिए और उन्होंने लगातार अपनी टीम के लिए पॉइंट्स हासिल किए. वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 पूरा किया और बंगाल की टीम ने 28वें मिनट में तीसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट कर दिया.
तेलुगु के मोनू गोयत ने सुपर रेड करते हुए तीन पॉइंट्स हासिल किया और हार के अंतर को कम करने का प्रयास किया, लेकिन टाइटंस के डिफेंस ने लगातार पॉइंट्स को लीक किया. दीपक हूडा ने डू और डाई रेड में अपने अनुभव को दिखाया और सुपर रेड लगाते हुए तीन मेन डिफेंडर्स को आउट कर दिया. तेलुगु टाइटंस की हार का मुख्य कारण उनके डिफेंस का खराब प्रदर्शन था.
पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच हुआ रोमांचक मैच
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के 9वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पलटन को रोमांचक मुकाबले में 41-39 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पुनेरी पलटन को मैच से सिर्फ एक अंक ही मिला. पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पलटन के खिलाफ 27-14 की बढ़त बना ली थी. बेंगलुरु बुल्स ने शुरुआत से काफी अटैकिंग खेल दिखाया. इसी वजह से सातवें मिनट में उन्होंने पुनेरी पलटन को ऑल-आउट कर दिया. पुणे की टीम ने भी हार नहीं मानी और जबरदस्त पलटवार करते हुए वो बुल्स को ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गए थे.
32वें मिनट में पहली बार पलटन ने बुल्स को किया ऑलआउट
हालांकि पहले बुल्स ने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया और फिर भरत ने अपनी रेड में पुनेरी पलटन के बचे हुए चारों डिफेंडर्स को आउट करते हुए 13वें मिनट में पुणे को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया. विकास कंडोला (7), असलम इनामदार (7) और भरत (9) ने पहले हाफ में अपनी रेडिंग से काफी ज्यादा प्रभावित किया. दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने कुछ अच्छे टैकल किए. भरत ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए टीम की लीड में इजाफा किया. 32वें मिनट में पहली बार पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट किया. असलम इनामदार ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया.
पुणे ने जो मोमेंटम हासिल किया, उसे बरकरार रखा और उन्होंने बुल्स के साथ पॉइंट्स के अंतर को काफी कम कर दिया. पुणे की टीम एक बार फिर बुल्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए और 35वें मिनट में वापसी करते हुए वो स्कोर को 35-35 से बराबरी पर ले आए. अंत में यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया और बुल्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीतने में कामयाबी पाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengal Warriors, Bengaluru Bulls, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Pro Kabaddi News, Puneri paltan, Telugu titans