पार्ल. दक्षिण अफ्रीका के पेसर मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ हुई छींटाकशी को लेकर उनके मन में कोई भी ‘बुरी भावना’ नहीं है. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में यानसेन मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के 2-1 से अपने नाम किया था.
जसप्रीत बुमराह और मार्को यानसेन के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान कुछ बहस हुई थी. इस 21 साल के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (सीएसए) के ट्विटर हैंडल के जरिये मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं आईपीएल में बुमराह के साथ खेल चुका हूं और हम अच्छे दोस्त हैं. जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते है तो आप दूसरों से दबना नहीं चाहेंगे. कभी-कभी मैदान पर जज्बात बाहर आ जाते हैं.’
इसे भी देखें, जसप्रीत बुमराह और यानसेन के बीच मैदान पर जुबानी जंग, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव; Video वायरल
यानसेन ने कहा, ‘बुमराह ने भी वैसी ही प्रतिक्रिया दी और किसी के मन को कोई बुरी भावना नहीं है. वहां माहौल ही वैसा था. यह दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच हुआ जो देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा रहे थे.’ मैदान पर अपने उग्र व्यक्तित्व के बावजूद, यानसेन ने कहा कि उनका व्यक्तित्व एकांतप्रिय है. उन्होंने कहा, ‘मैं मैदान के बाहर थोड़ा एकांत को पसंद करता हूं लेकिन मैदान पर खुद को उस खेल में अभिव्यक्त करना चाहता हूं जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं. मैं खेल के लिए जुनून और जज्बा दिखाना चाहता हूं.’
टेस्ट सीरीज में सफलता के बाद भी यानसेन आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम को हलके में नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम टेस्ट सीरीज की लय को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं लेकिन हम भारत को बिल्कुल भी कम नहीं आंक रहे हैं. हम उनसे मुकाबला करना चाहेंगे.’ भारतीय टीम 2018 में दक्षिण अफ्रीका से 5-1 से सीरीज जीतने में सफल रही थी.
उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी तैयारी पर काम करना है और जहां तक संभव हो तैयार रहना है. हम मैदान में अपना सब कुछ देना चाहते हैं. वनडे सीरीज जीतना बहुत अच्छा होगा.’ यानसेन ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी वनडे टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी. टेस्ट सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ने वाले इस गेंदबाजी ऑलराउंडर ने कहा, ‘मुझे टीम में अभी जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं टीम में चुने जाने पर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Hindi Cricket News, India vs South Africa, Jasprit Bumrah