विराट के बहाने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक

अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की.
अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की.
- Pradesh18
- Last Updated: March 12, 2016, 6:15 PM IST
विश्व टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के शामिल होने की अटकलों पर आखिरकार विराम लगाते हुए इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने की खातिर पाक क्रिकेट टीम का 27 सदस्यीय दल भारत पहुंचने वाली है.
भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाला वर्ल्ड टी20 मैच अब कोलकाता में आयोजित किया जाएगा. यह मैच 19 मार्च को शाम 7.30 पर खेला जाएगा. इसी खबर के साथ सोशल मीडिया तेजी से सक्रिय हो गया है. फोटोशॉप और जोक्स का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है.
ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर यह पहली बार हो रहा है. भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह की गरमागरमी शुरू हो जाती है. पाकिस्तान के भारत आने से पहले की अटकलों पर भी पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक बनाया गया. कोई इसे भारत के साथ फाइनल खेलने के डर से मिली हार बता रहा था तो कोई विराट कोहली के बहाने पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ा रहा है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान आज तक विश्वकप टी-20 नहीं जीता है.टीम इंडिया ने 7 मैच खेले 5 जीते
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच टाई रहा है, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट से जीता था.
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया है अजेय
अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की.
2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान से भिड़ी थी. पहला मैच काफी रोमांचक मैच रहा था, जिसमें आखिरी गेंद तक विजेता का फैसला नहीं हो पाया था और इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाक को हरा दिया. इसके बाद फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनों टीमें टकराईं और एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर कप पर कब्जा जमा लिया था.
2009 और 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में इनके बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ. फिर 2012 और 2014 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने खेलीं और पाकिस्तान का वही हश्र हुआ.
6 मार्च को टी20 वर्ल्डकप से ठीक पहले हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट को भी टीम इंडिया जीत चुकी है. एशिया कप में पाकिस्तान को जब भारत ने हराया तो एक बार फिर सोशल मीडिया पर मजाक का दौर शुरू हो गया.
अब इसके बाद कोलकाता में भारत-पाक मैच का शेड्यूल आते ही एक बार फिर मजाक का यह दौर शुरू हो गा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जगह बदलने की मंजूरी दे दी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले सुरक्षा मुहैया कराने पर असमर्थता जताई थी और पूर्व सैनिकों के ऐतराज का हवाला दिया था.
इसके बाद अब पाक क्रिकेट टीम अबु धाबी होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. आईसीसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की खातिर भारत रवाना होने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा पीसीबी को हरी झंडी देने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 खिलाड़ियों, 12 अधिकारियों और सहायक कर्मियों का यह पाकिस्तानी दस्ता अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा और विमान में सवार हुआ.
भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाला वर्ल्ड टी20 मैच अब कोलकाता में आयोजित किया जाएगा. यह मैच 19 मार्च को शाम 7.30 पर खेला जाएगा. इसी खबर के साथ सोशल मीडिया तेजी से सक्रिय हो गया है. फोटोशॉप और जोक्स का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है.
ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर यह पहली बार हो रहा है. भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह की गरमागरमी शुरू हो जाती है. पाकिस्तान के भारत आने से पहले की अटकलों पर भी पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक बनाया गया. कोई इसे भारत के साथ फाइनल खेलने के डर से मिली हार बता रहा था तो कोई विराट कोहली के बहाने पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ा रहा है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान आज तक विश्वकप टी-20 नहीं जीता है.टीम इंडिया ने 7 मैच खेले 5 जीते
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच टाई रहा है, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट से जीता था.
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया है अजेय
अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की.
2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान से भिड़ी थी. पहला मैच काफी रोमांचक मैच रहा था, जिसमें आखिरी गेंद तक विजेता का फैसला नहीं हो पाया था और इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाक को हरा दिया. इसके बाद फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनों टीमें टकराईं और एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर कप पर कब्जा जमा लिया था.
2009 और 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में इनके बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ. फिर 2012 और 2014 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने खेलीं और पाकिस्तान का वही हश्र हुआ.
6 मार्च को टी20 वर्ल्डकप से ठीक पहले हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट को भी टीम इंडिया जीत चुकी है. एशिया कप में पाकिस्तान को जब भारत ने हराया तो एक बार फिर सोशल मीडिया पर मजाक का दौर शुरू हो गया.
Pakistani fans who are still tweeting & supporting pakistan on twitter..#IndvsPak pic.twitter.com/s7RamqKv9X
— Simran.. (@CricrazyGal) February 27, 2016
Hey Pakistan, even twitter has 140 characters.... thats more than 89. #IndvsPak— Hema Řekha & Jaya (@awk_doc) February 27, 2016
Pakistani players now. #IndvsPak pic.twitter.com/xGbkIZ03Xj
— HKG (@HurshGupta) February 27, 2016
EXCLUSIVE Pictures From Pakistan. #IndvsPak #PakvInd #AsiaCupT20 pic.twitter.com/zaH1WEGy8b— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) February 27, 2016
Rohit Sharma scored 83 in last match n Pak failed to even pass Hitman score #IndvsPak
— Virat Army (@imbeingindian) February 27, 2016
That Awkward Moment When Extras(15) Are Send Highest Scorer. #IndvsPak— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) February 27, 2016
Not sure if Pakistan set the target for the Indian team or Rohit Sharma Go India #IndvsPak
— Vrushab Shah (@vrushabshah76) February 27, 2016
Pak's batting is funnier than watching comedy central #IndvsPak— His QUEEN (@Smilefranchisee) February 27, 2016
Practically the whole match will be shown in the highlights #IndvsPak
— !Danny (@iDanny4) February 27, 2016
Looks like the Pakistan batsmens are sponsored by Maggi 2 min noodle - that's how long they are lasting. #IndvsPak— S.T. Bhαttαchαryαα (@iamsantonu03) February 27, 2016
My name is ms dhoni and i am d fastest crickter alive in this world #IndvsPak pic.twitter.com/Xt5Rd5RTYY
— Subh (@subh_dreamers) February 27, 2016
अब इसके बाद कोलकाता में भारत-पाक मैच का शेड्यूल आते ही एक बार फिर मजाक का यह दौर शुरू हो गा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जगह बदलने की मंजूरी दे दी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले सुरक्षा मुहैया कराने पर असमर्थता जताई थी और पूर्व सैनिकों के ऐतराज का हवाला दिया था.
इसके बाद अब पाक क्रिकेट टीम अबु धाबी होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. आईसीसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की खातिर भारत रवाना होने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा पीसीबी को हरी झंडी देने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 खिलाड़ियों, 12 अधिकारियों और सहायक कर्मियों का यह पाकिस्तानी दस्ता अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा और विमान में सवार हुआ.