नई दिल्ली. भारतीय पहलवान मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जमैका के आरोन जॉनसन को परास्त किया. इससे पहले स्टार पहलवान बजरंग पूनिया , साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स की कुश्ती इवेंट में शुक्रवार को शानदार शुरुआत करते हुए तीन गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाले जबकि अंशु मलिक को डेब्यू करते हुए सिल्वर मेडल मिला. मोहित के अलावा दिव्या काकरान ने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में अब भारत की पदकों की संख्या 26 पहुंच गई. भारत ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग का 65 किलो वर्ग में इतना दबदबा रहा कि पहले दौर में ही उन्होंने चार में से तीन मुकाबले जीते. उन्होंने फाइनल में कनाडा के लाचलान मैकनील को 9-2 से हराया. इससे पहले इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनायी थी.
वहीं साक्षी मलिक ने 62 किग्रा के फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस को चित करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह साक्षी का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले वह कॉमनवेल्त गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. वहीं अंशु मलिक ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का कुश्ती में खाता खोला था.
दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में 3-0 से हराकर भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया. वह कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 3-1 से पराजित करके फाइनल में पहुंचे थे.
दिव्या ककरान ने महिलाओं के 68 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के प्लेआफ मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली को महज 26 सेकंड में हराकर कांस्य पदक जीता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Commonwealth Games, Cwg, Indian Wrestler, Wrestling