नई दिल्ली. अलग-अलग कारणों से कई बार स्थगित हो चुके नेशनल गेम्स (National games) इस साल सितंबर-अक्टूबर में गुजरात के विभिन्न शहरों में होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने यह जानकारी दी. आईओए ने यह फैसला गुजरात ओलंपिक संघ और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी जताने के बाद लिया. मेहता ने कहा कि गुजरात सरकार ने हमें लिखा कि वे खेलों की मेजबानी की इच्छा जताने वाले गुजरात ओलंपिक संघ के साथ है. हमने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
उन्होंने कहा, ‘खेल अहमदाबाद समेत गुजरात के 5 या 6 शहरों में सितंबर-अक्टूबर में होंगे. आने वाले कुछ दिनों में तारीखों की घोषणा हो जाएगी. हमें खुशी है कि इतने विलंब के बाद खेल हो रहे हैं.’ राजीव मेहता ने कहा कि आईओए के आला अधिकारियों के पास फैसला लेने का अधिकार है और बाद में आईओए की आमसभा से स्वीकृति ले सकते हैं. हमने कई एनएसएफ और प्रदेश ईकाइयों से ईमेल के जरिए स्वीकृति ले ली है.
अंतिम बार केरल में हुए थे गेम्स
उन्होंने कहा कि हम आमसभा की बैठक बुलाकर कुछ अहम फैसलों को मंजूरी देंगे. हम दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की शरण लेकर जीबीएम बुलाने की अनुमति मांगेंगे. आखिरी बार नेशनल गेम्स 2015 में केरल में हुए थे. गोवा में नवंबर 2016 में 36वें राष्ट्रीय खेल होने थे, लेकिन राज्य सरकार की असमर्थता के कारण 2 बार टल गए. इसके बाद इन्हें 2020 में कराने का फैसला लिया गया, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो सके.
Elorda Cup: बॉक्सर सिमरनजीत और अनंता क्वार्टर फाइनल में, 3 अन्य भारतीय पहले राउंड में हारे
Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में उतरेंगे, लगातार तीसरे मेडल पर नजर
मेहता ने कहा कि गोवा ने आईओए से कहा कि वे इस साल नेशनल गेम्स की मेजबानी नहीं कर सकेंगे. इसलिए अब खेल गुजरात में होंगे. वहां उच्च स्तरीय सुविधाएं हैं और बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Goa, Gujarat, Indian Olympic Association, Sai
PHOTOS: बागेश्वर स्कूल हादसे को याद कर शरीर में आज भी पैदा होने लगती है सिहरन; 18 बच्चों की हो गई थी मौत
दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे PM मोदी, गृह मंत्री शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी थे मौजूद
PHOTOS: सूरत में 48 घंटे में 15 इंच रिकॉर्ड बारिश से 'जलप्रलय'! कई इलाकों में नाव के सहारे निकले लोग