नई दिल्ली. देश के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की एक इच्छा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने रविवार को पूरा किया. एएफआई ने पुष्टि कर दी है कि ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा जर्मनी के अपने कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज (Klaus Bartonietz) के साथ अभ्यास करना जारी रखेंगे. क्लॉस का अनुबंध 2024 में होने वाले पेरिस खेलों तक बढ़ा दिया गया है.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने जर्मनी के इस ‘बायो-मैकेनिकल’ विशेषज्ञ के साथ प्रशिक्षण जारी रखने की इच्छा जताई थी. एएफआई ने कहा, ‘हमने 2024 के पेरिस खेलों तक ओलंपिक भाला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिट्ज की सेवाएं हासिल कर ली हैं.’
इसे भी देखें, पीटी ऊषा ने याद किया, किस तरह दोबारा दौड़कर जीता था गोल्ड मेडल
चोपड़ा की 2018 में कोहनी की सर्जरी के बाद पुनर्वास और ठीक होने की प्रक्रिया के दौरान बार्टोनिट्ज ने हमवतन और पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी भाला फेंक खिलाड़ी उवे हॉन से चोपड़ा के कोच के रूप में कार्यभार संभाला था. एएफआई ने यह भी कहा कि 400 मीटर की कोच गैलिना बुखारीना भी चीन के हांगझोऊ में इस साल के एशियाई खेलों के अंत तक अपना कार्यभार संभालेंगी.
बुखारीना की देखरेख में मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने तोक्यो ओलंपिक में नया एशियाई रिकॉर्ड कायम किया था. एएफआई ने हाल ही में खेल मंत्रालय को प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए वार्षिक कैलेंडर पेश किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Athletics, Neeraj Chopra, Neeraj chopra javelin thrower, Sports news