भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने 13 महीने के अंदर 4 बड़ा खिताब अपने नाम किया है. (AP)
नई दिल्ली. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. चोपड़ा ने फाउल से शुरुआत की लेकिन अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर भाला फेंक कर वह शीर्ष पर पहुंच गए. यह उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो आखिर में उन्हें गोल्ड मेडल दिला गया. उन्होंने अपने अगले चार प्रयास में 88.00 मीटर, 86.11 मीटर, 87.00 मीटर और 83.60 मीटर भाला फेंका. चेक गणराज्य के ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसे उन्होंने अपने चौथे प्रयास में हासिल किया. जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘‘वाडलेज के साथ प्रतिस्पर्धा बहुत अच्छी रही. उसने भी अच्छे थ्रो किए. मुझे आज 90 मीटर तक भाला फेंकने की उम्मीद थी लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे पास अब डायमंड ट्रॉफी है और यह सबसे महत्वपूर्ण है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से मेरे साथ मेरा परिवार भी है.‘‘ उन्होंने कहा,‘‘ यह पहला अवसर है जबकि वे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आए हैं. वह मेरे साथ इसलिए आए हैं क्योंकि यह मेरी अंतिम प्रतियोगिता है और इसके बाद हम पेरिस में छुट्टियां मनाने चले जाएंगे.’’ नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा था कि उनका लक्ष्य 90 मीटर के मार्क को पार करना है और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच अपना नाम शुमार कराना है. हालांकि, चोपड़ा इस लक्ष्य को नहीं पा सके हैं. देखें डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज का थ्रो:
Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra won Gold Medal at #DiamondLeague at Zurich with a huge throw of 88.44m meters.
He became first Indian to win gold medal at this prestigious event.@Neeraj_chopra1 Salute
We are proud of you pic.twitter.com/tI2wpjxoWn— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) September 9, 2022
नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘‘इयुगेन में मैं चोटिल हो गया था और मुझे दो तीन सप्ताह आराम की जरुरत है. इसके बाद मैं रिहैब करूंगा और अगले साल की तैयारियों में जुट जाऊंगा.’’ भारत का यह 24 वर्षीय खिलाड़ी अब ओलंपिक चैंपियन, वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल और डायमंड लीग चैंपियन है. यह सब उपलब्धियां उन्होंने केवल 13 महीनों के अंदर हासिल की हैं. उन्होंने पिछले साल सात अगस्त को टोक्यो में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था.
नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने
चोपड़ा ने इस सीजन में छह बार 88 मीटर से अधिक दूर तक भाला फेंका जिससे उनकी निरंतरता का पता चलता है. उनके नाम पर 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है जो उन्होंने इसी सत्र में हासिल किया था. चोपड़ा ने अपने सीजन का समापन भी इतिहास रच कर किया. डायमंड लीग फाइनल्स को ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप से इतर सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता माना जाता है.
चोपड़ा ने तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल्स में भाग लिया. इससे पहले वह 2017 और 2018 में क्रमश: सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. चोपड़ा को इस जीत पर डायमंड ट्रॉफी, 30,000 डॉलर की पुरस्कार राशि और हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के लिए वाइल्ड कार्ड मिला. वह हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Javelin Throw, Neeraj Chopra, Neeraj chopra javelin thrower, Sports news