नीरज चोपड़ा का वॉरियर लुक. ब्लैक पैंथर फिल्म के टीचर में आए नजर. (Neeraj chopra Twitter)
नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता आज किसी सेलिब्रिटी जितनी है. ओलंपिक में मिली स्वर्णिम सफलता के बाद वो कई एड फिल्म में लगा चुके हैं लेकिन, अब लगता है कि वो सिल्वर स्क्रीन पर चमकने की तैयारी में लग गए हैं. मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ब्लैंक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ का नया टीजर सामने आया है. इसमें भारत के गोल्डन ब्यॉय नीरज चोपड़ा का बिल्कुल अलग अंदाज नजर आ रहा है. वो किसी वॉरियर की तरह हाथ में जेवलिन लिए खड़े नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 11 नवंबर को मल्टीप्लेस में नजर आएगी.
मार्वल इंडिया ने शुक्रवार को ब्लैंक पैंथर: वकांडा फॉरएवर टीजर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाले की उड़ान मिली भाले की ताकत से…चैंपियन मीट्स द चैंपियन. द अनस्टॉपेबल नीरज चोपड़ा मीट्स द ब्लैक पैंथर. 46 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में नीरज भाला लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं. नीरज ने भी इस टीजर को खुद भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है, खेल हो या जंग, जीतेगा, वही जिसका निशाना कभी चूके नहीं. कभी देश के लिए…कभी खुद के लिए…इस बार जेवलिन उठा रहा हूं ब्लैक पैंथर के लिए.
Khel ho ya jung, jitega wohi jiska nishana kabhi chukey nahi.
Kabhi desh ke liye.. kabhi khud ke liye.. iss baar javelin utha raha hu Black Panther ke liye.
November 11. Don’t miss the action. #WakandaForever@Marvel_India pic.twitter.com/4SJ3BuyuEm
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 28, 2022
फिल्म का जो टीचर सामने आया है, उसमें 24 साल के नीरज एक काले रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं और उन्हें भाला फेंकते दिखागा गया है, जो बाद में तीर बन जाता है और इसके बाद सीधे फिल्म के किरदार सामने आ जाते हैं. फिल्म ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर, 2018 में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर फिल्म का सीक्वल है. टीजर में नीरज की शानदार झलक जरूर दिखाई गई है लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई कि वो इस फिल्म में किसी किरदार को निभा रहे हैं या नहीं.
नीरज के लिए यह साल अबतक अच्छी बीता है. उन्होंने इस साल विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वहीं, डायमंड लीग फाइनल्स जीतने के साथ उन्होंने सीजन खत्म किया था.वो चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Marvel, Neeraj Chopra, Neeraj chopra javelin, Sports news