होम /न्यूज /खेल /नीरज चोपड़ा मेडिकल आधार पर फिट होने पर ही लुसाने डायमंड लीग में खेलेंगे : AFI अध्यक्ष

नीरज चोपड़ा मेडिकल आधार पर फिट होने पर ही लुसाने डायमंड लीग में खेलेंगे : AFI अध्यक्ष

नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई थी. (AFP)

नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई थी. (AFP)

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम डायमंड लीग में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों की सूची में है. एएफआई के ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई थी
नीरज चोपड़ा मेडिकल आधार पर फिट होने पर ही डायमंड लीग में खेल पाएंगे
टोक्यो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीतकर नीरज ने रचा था इतिहास

नई दिल्ली. चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG-2022) से नाम वापिस लेने वाले ओलंपिक चैंपियन भाला-फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ‘मेडिकल आधार पर फिट ’ होने पर ही 26 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग (Diamond League) में हिस्सा लेंगे. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने शनिवार को यह बात कही.

हरियाणा के रहने वाले नीरज चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाले टूर्नामेंट के प्रतियोगियों की सूची में है. सुमरिवाला ने कहा, ‘वह मेडिकल आधार पर फिट होंगे तो ही खेलेंगे.’ नीरज चोपड़ा को अमेरिका के यूजीन में पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ग्रोइन में खिंचाव आ गया था. उन्होंने वहां सिल्वर मेडल हासिल किया था.

इसे भी देखें, नीरज चोपड़ा बिना सीढ़ी, केवल हाथ और पोल के जरिए फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गए, आपने देखा Video?

नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने इवेंट के दौरान अपनी जांघ पर पट्टी बांधे नजर आए थे. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी का पता लगा. बाद में उन्हें 3 सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई.

Tags: Athletics, Neeraj Chopra, Neeraj chopra javelin thrower, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें