होम /न्यूज /खेल /FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड्स 8 साल बाद क्वार्टर फाइनल में, फिर टूटा अमेरिका का सपना

FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड्स 8 साल बाद क्वार्टर फाइनल में, फिर टूटा अमेरिका का सपना

अमेरिका को हरा नीदरलैंड्स ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह -Twitter page Fifa world cup

अमेरिका को हरा नीदरलैंड्स ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह -Twitter page Fifa world cup

शनिवार को अमेरिका की टीम के साथ पहले प्री क्वार्टर फाइनल में हुआ. मेम्फिस डिपाय, डेली ब्लिंड और डेन्जेल डम्फ्रिज के शान ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नीदरलैंड्स की टीम कतर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है
शनिवार को अमेरिका के खिलाफ टीम ने बड़ी जीत दर्ज की.

नई दिल्ली. कतर फीफा वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाने वाली नीदरलैंड्स की टीम का सामना शनिवार को अमेरिका की टीम के साथ पहले प्री क्वार्टर फाइनल में हुआ. मेम्फिस डिपाय, डेली ब्लिंड और डेन्जेल डम्फ्रिज के शानदार खेल की बदौलत टीम ने अमेरिका को एकतरफा मुकाबले में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. ग्रुप मुकाबलों में टॉप पर रहने वाली नीदरलैंड्स ने अमेरिका के खिलाफ 3-1 की बड़ी जीत दर्ज की. टीम ने कुल 7वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार 2014 में टीम ने यह कामयाबी हासिल की थी.

शुरुआत में ही नीदरलैंड्स ने ठोका गोल

ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम नीदरलैंड्स ने प्री क्वार्टर फाइनल के मैच में अमेरिका पर शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए पकड़ बनाए रखी. खेल शुरु होने के महज 10 मिनट में ही टीम ने गोल दागा और 1-0 की बढ़त बना ली. मेम्फिस डिपाय ने डेनजेल डम्फ्रीज से मिले शानदार पास को गोल पोस्ट में डाल टीम को पहली कामयाबी दिलाई. पहले हाफ के इंजरी टाइम में डेली ब्लिंड ने गोल कर नीदरलैंड्स की बढ़त को 2-0 कर दिया.

दूसरे हाफ में भी नीदरलैंड्स का दबदबा

मैच के आखिरी मिनटों में अमेरिका ने जोर लगाया और उसे 76वें मिनट पहला गोल करने में कामयाबी मिली. हाजी राइट ने क्रिश्चियन पुलिसिच से मिले पास को गोलपोस्ट में डाल स्कोर 2-1 कर दिया. एक गोल खाने के तुरंत बाद ही नीदरलैंड्स की तरफ से जवाबी गोल दागा गया. डेन्जेल डम्फ्रिज गोल कर स्कोर 3-1 कर टीम को एक बार फिर से 2 गोल से आगे कर दिया.

नीदरलैंड्स क्वार्टर फाइनल में

अमेरिका के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाने वाली नीदरलैंड की टीम इससे पहले तीन बार 1974, 1978 और 2010 में इस टूर्नामेंट की उप विजेता रह चुकी है. साल 2018 के विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी. अमेरिका की टीम ने साल 2002 विश्व कप के बाद से आज तक कभी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बनाई. नीदरलैंड्स के खिलाफ कतर फीफा वर्ल्ड कप में हार से उसका सपना एक बार फिर से टूट गया.

नीदरलैंड्स और अमेरिका का सफर

इस फीफा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम ने गजब का खेल दिखाते हुए ग्रुप स्टेज में 2 जीत हासिल की जबकि उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा. 3 मुकाबलों में 5 गोल किए और 1 गोल खाकर 7 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं अमेरिका की टीम ने ग्रुप बी में 3 मैच खेलने के बाद 2 ड्रॉ और 1 जीत के साथ 5 अंक के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम 16 में जगह बनाई थी.

Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें