वेलिंगटन. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कड़े सीमा प्रतिबंधों के कारण न्यूजीलैंड टीम का (New Zeland vs Australia) इस महीने के आखिर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया दौरा मुश्किल में पड़ गया है, क्योंकि अब टीम को अपनी वापसी के लिये क्वारंटीन के लिए स्थान आरक्षित करना होगा. दरअसज न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था, जहां उसे 30 जनवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी को वनडे मैच और 8 फरवरी को टी20 मैच खेलने थे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फरवरी के लिये क्वारंटीन स्थान की बुकिंग नहीं की थी, क्योंकि उसे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले जनवरी के हाफ तक ही ऐसा करना अनिवार्य था, लेकिन अब ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बाद उसे बढ़ाकर फरवरी के आखिर तक कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया से विकल्पों पर जा रही है बात
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से विकल्पों पर बात की जा रही है. इसमें टीम की ऑस्ट्रेलिया से वापसी में देरी या नये सिरे से कार्यक्रम बनाना शामिल है.
IPL 2022: लखनऊ की खास प्लानिंग, कम कीमत में खरीदेगी कोहराम मचाने वाला भारतीय गेंदबाज!
IND vs SA: शमी-बुमराह अब भी पलट सकते हैं मैच, जानें कैसे मिलेगी भारत को ऐतिहासिक जीत
एक प्रवक्ता ने बताया कि जब तक वापसी की योजना नहीं बन जाती, टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगी. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने पृथकवास नियमों के कारण अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) टूर्नामेंट से भी नाम वापिस ले लिया था. अब उसकी जगह टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड खेल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Coronavirus, Cricket news, New Zealand