PELE Death: नेमार, रोनाल्डो, मेसी और एम्बाप्पे ने पेले को यूं किया याद. (Instagram)
नई दिल्ली. दिग्गज फुटबॉलर पेले (Pele) अब हमारे बीच नहीं रहे. ब्राजील के महान खिलाड़ी ने गुरुवार देर रात साउ पाउलो के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. 82 वर्षीय पेले पेट की कैंसर से जूझ रहे थे. पेले के निधन पर दुनिया भर में उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. ब्राजील के स्टार फुटबॉल नेमार से लेकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे ने इस ‘ब्लैक पर्ल’ को श्रद्धांजलि दी है.
नेमार (Neymar) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पेले की कई फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने कहीं पढ़ा था कि पेले के पहले 10 सिर्फ एक नंबर था. लेकिन यह सुंदर वाक्य अधूरा है. मैं कहना चाहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था. उन्होंने फुटबॉल को एक कला में बदल दिया, मनोरंजन से भर दिया…उन्होंने गरीबों, अश्वेतों और ब्राजील को पहचान दी और इसके लिए किंग (पेले) का शुक्रिया. वह चले गए, लेकिन उनका जादू हमेशा रहेगा. पेले शाश्वत हैं.
पेले को हम कभी भूल नहीं पाएंगे
दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में से एक पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी पेले के निधन पर भावुक दिखे. रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पेले के साथ खुद की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. रोनाल्डो ने लिखा, ‘ ब्राजीलवासियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. खासतौर पर एडसन अरांतसे दो नेसिमेंटो की फैमिली के लिए. पेले को अलविदा. उस पीड़ा को बयां करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं होगा जो इस समय फुटबॉल जगत महसूस कर रहा है. पेले आप लाखों लोगों के प्रेरणास्त्रोत थे. आपने हमेशा मुझे जो प्यार दिया, वह हर उस पल में बदल गया, जिसे हमने दूर रहकर भी बांटा था.’ पेले आपको हम कभी नहीं भूल पाएंगे.’
ब्राजील को 3 विश्वकप दिलाने वाला खिलाड़ी
हाल में अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने वाले स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने सोशल मीडिया पर पेले के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ रेस्ट इन पीस पेले.’ पेले ने ब्राजील को 3 विश्व खिताब दिलाए. उन्होंने चार विश्व कप खेले जिनमें से तीन बार टीम विश्व चैंपियन बनने में सफल रही. पेले ने 1971 में फुटबॉल को अलविदा कह दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, Neymar