होम /न्यूज /खेल /French Ligue: नेमार के दो गोल, पीएसजी ने मोंटपेलियर को 5-2 से हराया

French Ligue: नेमार के दो गोल, पीएसजी ने मोंटपेलियर को 5-2 से हराया

नेमार के 2 गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन क्लब ने फ्रेंच लीग में मोंटपेलियर को हरा दिया. (PSG Instagram)

नेमार के 2 गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन क्लब ने फ्रेंच लीग में मोंटपेलियर को हरा दिया. (PSG Instagram)

पेरिस सेंट जर्मेन क्लब ने फ्रेंच लीग-1 के एक मैच में मोंटपेलियर पर बड़ी जीत दर्ज की है. इसमें स्ट्राइकर नेमार का अहम यो ...अधिक पढ़ें

    पेरिस. नेमार और स्ट्राइकरों के शानदार प्रदर्शन से पेरिस सेंट जर्मेन क्लब ने फ्रेंच लीग फुटबॉल मैच में मोंटपेलियर पर 5-2 से जीत हासिल की.वहीं ग्रोइन चोट से वापसी कर रहे किलियान एमबापे ने गोल कर खाता खोला लेकिन पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये. नेमार ने शनिवार को दो गोल दागे, जिससे उनके दो लीग मैचों में तीन गोल हो गये हैं.

    वहीं लियोनल मेसी मुकाबले में कोई गोल नहीं कर सके. सेंटरबैक फालाये साको ने एमबापे के शॉट की दिशा बदलने का प्रयास किया. लेकिन 39वें मिनट में वह आत्मघाती गोल कर बैठे और पीएसजी का खाता खुल गया.

    नेमार ने 43वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया और फिर उन्होंने इसके बाद 51वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया. एमबापे ने 69वें मिनट में और रेनाटो सांचेज ने 87वें मिनट में गोल दागे. मोंटपेलियर के लिये वाहबी खाजरी ने 58वें मिनट में और एंजो जियानी चाटो एमबयायी ने (90+2वें मिनट में) गोल किया.

    Tags: Football, Lionel Messi, Neymar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें