ब्राजील ने साउथ कोरिया को हराकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. (AP)
नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन ब्राजील की फुटबॉल टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया (Brazil vs South Korea) को 4-1 से हराकर फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना क्रोएशिया से होगा. क्रोएशिया ने अंतिम 16 के मुकाबले में जापान को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित किया था. ब्राजील की जितनी तारीफ की जाए कम है. उसने चारों गोल पहले हाफ में दागे. साउथ कोरिया की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और वह आखिर तक इससे उबर नहीं सकी.
ब्राजील की ओर से मैच में पहला गोल विनीशियस जूनियर ने दागा. विनीशियस जूनियर ने मैच के 7वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद स्टार युवा फुटबालर नेमार (Neymar) का जादू देखने को मिला, जिन्होंने 13वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर ब्राजील की बढ़त को दोगुना कर दिया. 29वें मिनट में रिचार्लिसन (Richarlison) ने सेट पीस से शानदार गोल कर ब्राजील को 3-0 से आगे कर दिया. रिचार्लिसन के इस गोल को गोल ऑफ टूर्नामेंट बताया जा रहा है. लुकस पकेटा ने 36वें मिनट में गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिला दी.
ब्राजील ने इस तरह पहले हाफ में 4-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में साउथ कोरिया की टीम ने वापसी के भरसक प्रयास किए लेकिन ब्राजील के चुस्त गोलकीपर एलिसन को वह छका नहीं सके. हालांकि 76वें मिनट में साउथ कोरिया की ओर से पाइक सियुंग हो ने एक मात्र गोल दागा जो जीत के लिए नाकाफी था.
1954 के बाद ब्राजील ने किया ये करिश्मा
ब्राजील की टीम ने 1954 के बाद पहली बार पहले हाफ में चार गोल दागे. तब उसने मैक्सिको के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा किया था. 2014 के बाद नॉकआउट के पहले हाफ में 4 गोल दागने वाली ब्राजील पहली टीम बनी. इससे पहले साल 2014 के फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी ने ब्राजील के खिलाफ अंतिम 4 के मुकाबले में पहले हाफ में चार गोल दागे थे.
ब्राजील ने जीत को पेले को समर्पित किया
ब्राजील ने साउथ कोरिया के खिलाफ मिली शानदार जीत को दिग्गज पेले को समर्पित किया, जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. ब्राजील के खिलाड़ियों ने जीत के बाद पेले के नाम का बैनर लेकर उन्हें जीत को डेडिकेट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Football news, Neymar