नई दिल्ली. लुकास ओकमपोस के अंतिम मिनटों में दागे गोल की बदौलत सेविला ने शनिवार को एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराकर स्पेनिश लीग में शीर्ष पर चल रहे रियाल मैड्रिड (Real Madrid) पर दबाव बरकरार रखा. दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों की बदौलत बार्सीलोना (Barcelona) की टीम भी जीत दर्ज करने में सफल रही. ओकमपोस ने मैच खत्म होने से दो मिनट पहले क्रॉसबार से टकराकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर गत चैंपियन टीम के खिलाफ सेविला की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले इवान रेकटिक ने सातवें मिनट में सेविला को बढ़त दिलाई लेकिन फेलिप ने 33वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.
इस जीत से दूसरे स्थान पर चल रहे सेविला और शीर्ष पर चल रहे मैड्रिड के बीच सिर्फ पांच अंक का अंतर है. मैड्रिड की टीम कोराना वायरस से संक्रमित होने के कारण कई खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद रविवार को केडिज से भिड़ेगी. खिताब की दौड़ से बाहर हो चुके बार्सीलोना ने एल्शे को 3-2 से हराया. बार्सीलोना की ओर से 17 साल के गेवी पेइज और 22 साल के फेरान जुटलगा के अलावा निको गोंजालेज से गोल दागे जबकि एल्शे की ओर से टेटे मोरंटे और पेरे मिला ने गोल किया.
अब्राहम के दो गोल से रोमा ने अटलांटा को 4-1 से हराया
टैमी अब्राहम के दो गोल की बदौलत शनिवार को रोमा ने अटलांटा को 4-1 से हराकर मौजूदा सत्र में सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट की शीर्ष टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की. अब्राहम ने अपना पहला गोल मैच में एक मिनट पूरा होने से पहले दागा जिसके बाद निकोलो जेनियोलो (27वें मिनट) ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. रोमा के ब्रायन क्रिस्टेंटे ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में आत्मघाती गोल दागा जिससे स्कोर 2-1 हो गया.
यह भी पढ़ें:
क्रिस स्मॉलिंग (72वें मिनट) और अब्राहम (82वें) ने इसके बाद एक-एक गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की. इस जीत से रोमा की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वह चौथे स्थान पर चल रहे नापोली से पांच अंक जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे अटलांटा से छह अंक पीछे है। शीर्ष पर चल रहा इंटर मिलान अटलांटा से छह अंक आगे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barcelona, Football, Football news, La liga, Real Madrid