निखत जरीन गोल्ड मेडल से एक जीत दूर हैं. (Instagram)
नई दिल्ली. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) क्या अपना खिताब बचा पाएंगी? यह सवाल सभी के जेहन में है. निकहत अपने खिताब के बचाव से सिर्फ एक जीत दूर हैं. निकहत नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जारी विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Womens World Boxing Championships) के फाइनल में पहुंच गई हैं जहां रविवार को उनका सामना 2 बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से होगा. शानदार लय में दिखाई दे रहीं निकहत का कहना है कि वह गोल्ड मेडल दोबारा अपनी मम्मी के गले में पहनाना चाहती हैं.
26 वर्षीय निखत जरीन 50 किलो भारवर्ग में किस्मत आजमा रही हैं. मौजूदा विश्व चैंपियनशिप में निकहत जरीन लगातार 5 मुकाबले जीत चुकी हैं. वह पहली बार किसी टूर्नामेंट में 6 बाउट लड़ रही हैं. फाइनल में जीत को लेकर निकहत बेहद आश्वस्त हैं. निकहत ने कहा, ‘ मैं फाइनल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोच रही हूं. मेरा ध्यान अपने बेसिक्स पर है. मैं चाहती हूं कि अपनी मम्मी के सामने गोल्ड जीतकर यह मेडल उनके गले में डाल दूं. वह पहली बार स्टेडियम में मैच देखने आई हैं.’
निकहत ने सुनाया क्वार्टर फाइनल का किस्सा
निकहत जरीन ने क्वार्टर फाइनल के किस्से को भी याद किया. जब यह बाउट खत्म हुआ तब एक समय के लिए ऐसा लगा कि निकहत का सफर इस चैंपियनशिप में खत्म हो गया है. हालांकि यह सब गलफहमी थी. इस मुकाबले को देखने के लिए उनकी मम्मी भी स्टेडियम में खड़े होकर तालियों से बेटी का उत्साहवर्धन कर रही थीं. कुछ पल के लिए वह भी मायूस हो गई थीं. निकहत ने कहा, ‘ एक ही समय रिंग में दो मुकाबले चल रहे थे. साथ में जब मुकाबला चल रहा था उस रिंग में भी बॉक्सर ने रेड कलर की जर्सी पहनी थी. मेरी विरोधी भी उसी कलर की जर्सी में थी. जब विजेता की घोषणा हुई और रेड जर्सी कहा गया तो वह रिंग में उछलने लगी, उसे लगा कि वह जीत गई है. ऐसे में मम्मी को लगा कि मैं हार गई हूं, मैं भी हैरान थी लेकिन बाद में जब पता चला कि यह परिणाम तो दूसरे रिंग के मुकाबले का था तब जाकर जान में जान आई. ‘
भारत को मिले दो गोल्ड मेडल
भारत में तीसरी बार आयोजित हो रहे महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेजबान टीम के बॉक्सर ने अभी तक 2 गोल्ड मेडल जीत हैं. नीतू गंघास और स्वीटी बूरा ने भारत को दो स्वर्ण पदक दिलाए हैं. रविवार को यानी आखिरी दिन भारत की 2 मुक्केबाज फाइनल में उतरेंगी. निकहत के साथ ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन भी अपना फाइनल बाउट खेलेंगी.
.
Tags: Boxing, Lovlina Borgohain, Nikhat zareen