FIFA World cup 2022 में नोरा फतेही ने लगाया अपने डांस का तड़का (PIC: Instagram/@arshin_k_madhu)
नई दिल्ली. नोरा फतेही आखिरकार फीफा विश्व कप 2022 में अपने आकर्षण से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर जेनिफर लोपेज और शकीरा की श्रेणी में शामिल हो गई हैं. वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री थीं और उन्होंने याद रखने लायक प्रदर्शन भी दिया. नोरा के पास एक बड़ा फैनबेस है, जो उन्हें विश्व कप में प्रदर्शन करते देखने के लिए पहुंचे थे. नोरा फतेही ने फीफा फैन फेस्ट इवेंट में ओ साकी साकी, नाच मेरी रानी और अन्य बॉलीवुड गानों पर अपने सिजलिंग डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी.
नोरा फतेही की शानदार परफॉर्मेंस के वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वारयल हुए कई वीडियोज में नोरा को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारतीय ध्वज लहराते और ‘जय हिंद’ कहते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर हर कोई गर्व से भारतीय झंडा थामने के लिए अभिनेत्री की तारीफ कर रहा है. नोरा ने सिर्फ खुद ही ‘जय हिंद’ के नारे नहीं लगवाए, बल्कि दर्शकों को भी इसके लिए प्रोत्सहित किया.
क्रिकेट के मैदान पर खेला गया था फुटबॉल का पहला आधिकारिक मैच, जानें कहानी
नोरा अपने परफॉर्मेंस के दौरान शिमरी आउटफिट पहना था. नोरा ने कई गानों पर डांस किया, जिसमें बॉलीवुड नंबर और आधिकारिक फीफा वर्ल्ड कप एंथम ‘लाइट द स्काई’ शामिल थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खुमार इन दिनों पूरी दुनिया में छाया हुआ है. परफॉर्मेंस से नोरा फतेही को भी स्टेडियम में एक मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था. वह फीफा एंथम गा रही थीं और उस पर नाच भी रही थीं. 2022 फीफा विश्व कप 20 नवंबर को कतर में शुरू हुआ. यह आयोजन 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Nora Fatehi, Sports news