भारत के विश्वनाथन आनंद ने नीदरलैंड्स के अनीश गिरी के खिलाफ छठे दौर की बाजी ड्रॉ खेली. (Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में नीदरलैंड्स के अनीश गिरी के खिलाफ छठे दौर की बाजी ड्रॉ खेली. इस परिणाम के बाद आनंद 11.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव पर जीत दर्ज करके छह दौर के बाद 12.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. इस मुकाबले में आनंद काले मोहरो से खेल रहे थे.
इस इंग्लिश वेरिएशन मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने 35 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमति जताई. इसके बाद आर्मगेडन (सडन डेथ टाई ब्रेक) में भी दोनों ने 45 चाल तक संघर्ष करने बाद ड्रॉ खेला. आर्मगेडन के नियमों के अनुसार काले मोहरों से खेलने वाले खिलाड़ी को ड्रॉ होने पर विजेता माना जाता है. पिछले दौर में कार्लसन को हराने वाले 52 वर्षीय आनंद अगले दौर में तैमूर राद्जाबोव से भिड़ेंगे. इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने क्लासिकल वर्ग के पांचवें दौर में कार्लसन को हराकर टेबल पॉइंट में शीर्ष पर पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें
World Cup History: क्रिकेट वर्ल्ड कप के 50 साल भी नहीं हुए पूरे, अब होने लगे 3 तरह के बड़े इवेंट
वर्ल्ड कप का पहला मैच: सुनील गावस्कर की वो बेमिसाल पारी, जिसकी बराबरी दुनिया कभी नहीं कर पाई
कार्लसन ने मामेदयारोव को हराया
इस मुकाबले में मैग्नस कार्सल ने शखरियार मामेदयारोव को शिकस्त दी. उन्होंने 6 दौर के बाद 12.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया. कार्लसन और मामेदयारोव को छोड़कर इस दौर की अन्य सभी बाजियां ड्रॉ पर समाप्त हुई. फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर लाग्रेव ने चीन के हाओ वांग को जबकि वेस्ली सो (अमेरिका) ने नॉर्वे के आर्यन तारी को सडन डेथ टाई-ब्रेक में हराया. वेसलिन टोपालोव ने आर्मगेडन में भी राद्जाबोव के साथ बाजी ड्रॉ खेली.
.
Tags: Chess, Viswanathan Anand
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!