Wimbledon: नोवाक जोकोविच ने 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया है. (AP)
नई दिल्ली. एक तीर से कई शिकार करना. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को इस कहावत को विंबलडन (Wimbledon) में चरितार्थ किया. उन्होंने विंबलडन (Wimbledon 2021) जीतकर अपने ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या 20 पहुंचा दी. नोवाक अब सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोजर फेडरर (Roger Federer) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) के साथ बराबरी पर आ खड़े हैं. लेकिन नोवाक के प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को राफा या रोजर से आगे देखते हैं. इसकी वजह ऐसे बीसेक रिकॉर्ड हैं, जो नोवाक के नाम हैं और राफा-रोजर की पहुंच से दूर हैं. चाहे वह रैंकिंग की बात हो या हर तरह के कोर्ट में दबदबे की, नोवाक के मुकाबले बाकी खिलाड़ी 19 ही हैं. एक नजर नोवाक के ऐसे ही 20 रिकॉर्ड पर.
1. नोवाक जोकोविच ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम 2008 और 20वां 2021 में जीता. इस तरह उन्होंने 14 साल के भीतर 20 ग्रैंडस्लैम टाइटल जीते. राफेल नडाल और रोजर फेडरर को ऐसा करने में 16–16 साल लग गए थे.
2. नोवाक जोकोविच ने चारों ग्रैंडस्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन) कम से कम दो-दो बार जीते हैं. राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियन ओपन और रोजर फेडरर, फ्रेंच ओपन सिर्फ एक-एक बार जीत सके हैं.
3. नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब रिकॉर्ड 9 बार जीता है. रोजर फेडरर ने साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट को 6 बार जीता है. नडाल के नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन का सिर्फ एक खिताब है.
4. नोवाक जोकोविच 2010 के दशक में सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस दौरान 15 टाइटल जीते हैं. राफेल नडाल 13 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
5. नोवाक जोकोविच के नाम सबसे लंबे समय तक नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड है. वे 329 सप्ताह तक नंबर-1 रह चुके हैं और यह सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है. फेडरर 310 सप्ताह के साथ दूसरे नंबर पर हैं. राफेल नडाल (209) छठे नंबर पर हैं.
6. नोवाक दुनिया के एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एटीपी टूर के सभी बड़े खिताब जीते हैं. इनमें चारों ग्रैंडस्लैम, 9 एटीपी मास्टर्स और एटीपी फाइनल्स शामिल हैं. फेडरर-नडाल या कोई और खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है.
7. नोवाक जोकोविच विंबलडन फाइनल में मैच प्वाइंट बचाकर खिताब जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2109 में रोजर फेडरर के खिलाफ यह कारनामा किया था.
8. नोवाक जोकोविच लगातार चारों ग्रैंडस्लैम (Non-calendar year Grand Slam) जीतने वाले ओपन एरा के एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2015-16 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी.
9. नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में सबसे अधिक 16,950 नंबर हासिल करने का रिकॉर्ड है. फेडरर-नडाल या कोई और खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है.
10. नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को 30 मैचों में हराया है. वे नडाल को सबसे अधिक मैचों में हराने वाले खिलाड़ी हैं.
11. नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को 27 मैचों में हराया है. वे फेडरर को सबसे अधिक मैचों में हराने वाले खिलाड़ी हैं.
12. नोवाक जोकोविच चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में कम से कम 75 मैच जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
13. नोवाक जोकोविच चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कम से कम 9-9 बार जरूर पहुंचे हैं. वे ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
14. नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में लगातार छह बार पहुंच चुके हैं. क्ले कोर्ट के किंग कहे जाने वाले राफेल नडाल लगातार 5 सेमीफाइनल के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
15. नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार दो बार खिताबी हैट्रिक (2011-13 और 2019-21) लगा चुके हैं. वे ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
16. चार में से तीन ग्रैंडस्लैम के लॉन्गेस्ट फाइनल का रिकॉर्ड नोवाक जोकोविच के नाम है. ऐसे रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनके खिलाफ नडाल, विंबलडन में फेडरर और यूएस ओपन में एंडी मरे थे.
17. नोवाक जोकोविच के नाम करियर गोल्डन मास्टर्स की उपलब्धि है. यह उपलब्धि तब मिलती है जब कोई खिलाड़ी एटीपी के सभी 9 मास्टर्स टूर्नामेंट जीत ले. नोवाक ऐसा दो बार कर चुके हैं. यानी उनके नाम डबल करियर गोल्डन मास्टर्स की उपलब्धि है.
18. नोवाक जोकोविच एक सीजन में सबसे अधिक एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट जीत चुके हैं. उन्होंने 2015 में यह जीत हासिल की थी.
19. नोवाक जोकोविच छह बार सीजन का अंत एटीपी रैंकिंग के टॉप पर रहते हुए कर चुके हैं. वे इस मामले में पीट सैंम्प्रास ज्वाइंट रूप से नंबर-1 हैं. राफेल नडाल, रोजर फेडरर और जिमी कॉनर्स (5-5 साल) संयुक्त रूप से नंबर दो हैं.
20. नोवाक जोकोविच को यूएस ओपन 2020 के चौथे राउंड में डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. इस तरह यह अनचाहा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है, जो कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Most Grand Slam, Novak Djokovic, Rafael Nadal, Roger Federer, Sports news, Tennis, Wimbledon, Wimbledon 2021