बेलग्रेड. सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) गुरुवार को अपने देश के राष्ट्रपति एलेक्सांद्र वुसिच से मिले. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया में खुद को हिरासत में रखने और निर्वासित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया. इसी के कारण वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open-2022) में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए.
नोवाक जोकोविच ने साथ ही सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिच को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया भी कहा. ऑस्ट्रेलिया की सख्त कोविड-19 टीकाकरण जरूरतों को पूरा कर पाने में विफल होने के कारण जोकोविच को देश से निर्वासित कर दिया गया था. शीर्ष रैंकिंग का यह टेनिस स्टार सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्सांद्र वुसिच से मिला तो ऑस्ट्रेलिया में वीजा को लेकर हुई 11 दिन की घटना को भी याद किया.
इसे भी देखें, जोकोविच का फ्रेंच ओपन में भी खेलना संदिग्ध, ऑस्ट्रेलिया से निकाला तो दुबई के रास्ते बेलग्रेड रवाना
34 वर्षीय जोकोविच ने कहा, ‘मैं आज आपसे मिलना चाहता था क्योंकि आपने और राज्य संस्थानों ने ऑस्ट्रेलिया में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के दौरान जिस तरह से मेरा समर्थन किया, उसके लिए सर्बिया के नागरिक होने के नाते मुझे आपको शुक्रिया कहना था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हिरासत में अकेला जरूर था, मैंने कई समस्याओं और चुनौतियों का सामना किया लेकिन मैं अकेला महसूस नहीं कर रहा था. मुझे अपने परिवार, करीबी लोगों और पूरे सर्बियाई देश का पूरा समर्थन मिल रहा था.’ हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई घटनाओं के बारे में बात नहीं की लेकिन वादा किया कि वह अपना पक्ष बाद में रखेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australian open, Novak Djokovic, Serbia, Sports news, Tennis