Wimbledon 2021: नोवाक जोकोविच ने 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया है.
नई दिल्ली. नोवाक जोकोविच ने टेनिस जगत की उस बहस का अंत कर दिया है कि रोजर फेडरर (Roger Federer) बेस्ट हैं या राफेल नडाल (Rafael Nadal). जोकोविच ने रविवार को विंबलडन (Wimbledon) का खिताब जीता और यह भी बता दिया कि वे फेडरर और नडाल पर बीस हैं. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का यह 20वां ग्रैंडस्लैम (20Th Grand Slam) खिताब है. यूं तो फेडरर और नडाल के नाम भी 20-20 ग्रैंडस्लैम टाइटल हैं. लेकिन इन तीनों की यह रेस ऐसी है, जिसमें फेडरर धीमे पड़ गए हैं, नडाल की चाल भी ढुलमुल है और नोवाक तेज रफ्तार आगे बढ़ रहे हैं.
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को विंबलडन फाइनल (Wimbledon 2021) में माटेयो बेरेटिनी को 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराया. इटली के बेरेटिनी ने नोवाक को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने पहला सेट जीतकर उलटफेर की उम्मीद जगाई. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, नोवाक का दबदबा दिखाई देने लगा. अंतत: मैच भी उनके नाम रहा. जोकोविच का यह छठा विंबलडन खिताब है. उन्होंने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता है. नोवाक यूएस ओपन में तीन और फ्रेंच ओपन में दो बार चैंपियन बने हैं.
34 साल के जोकोविच ने मैच के बाद रोजर फेडरर और राफेल नडाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘फेडरर और नडाल उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं. मैंने इन दोनों से बहुत कुछ सीखा है. यह सीखा है कि खुद को कैसे मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है. मैं आज जहां भी हूं, फेडरर और नडाल की वजह से हूं.’
फेडरर-नडाल से जुड़े सवाल पर ही जोकोविच बोले, ‘मैं जब पहली बार टॉप-10 में पहुंचा तो चुनौती कड़ी रही. मैं शुरुआती तीन-चार साल में फेडरर और नडाल से अक्सर हारता रहा. यह सिलसिला 2010-11 में जा कर रुका. इसके बाद तो 10 साल मेरे ही रहे हैं और अब मैं आगे भी नहीं रुकने वाला हूं.’
सवाल मन में आ सकता है कि जब नोवाक खुद अपनी कामयाबी का श्रेय रोजर और राफा को दे रहे हैं, तो फिर उन्हें इन दोनों से बीस क्यों कहा जाए? दरअसल, अगर इस सवाल का जवाब नोवाक के जवाब से इतर ढूंढ़ना होगा. खेल की यह महान परंपरा रही है कि महान खिलाड़ी एकदूसरे को ना सिर्फ सम्मान देते हैं, बल्कि अक्सर एकदूसरे से सीखते भी हैं. लेकिन खेलप्रेमी से लेकर विशेषज्ञ तक खिलाड़ियों की तुलना जरूर करते हैं. ऐसी ही तुलना जब की जाती है तो नोवाक अपने प्रतिद्वंद्वियों राफा और रोजर से आगे निकल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Wimbledon 2021: समीर बनर्जी बने जूनियर चैंपियन, रोजर फेडरर-लिएंडर पेस की बराबरी की
यह भी पढ़ें: IND W vs ENG W: शेफाली वर्मा ने 5 गेंद पर 5 चौके लिए, इंग्लिश गेंदबाज से लिया बदला
नोवाक, रोजर, राफा तीनों के रिकॉर्ड जब भी देखेंगे तो सर्बिया के खिलाड़ी शीर्ष पर नजर आएंगे. सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, बल्कि आपसी मुकाबलों में भी नोवाक अब फेडरर और नडाल पर भारी है. नोवाक दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोजर और राफा को हराया ज्यादा है और उनसे हारे कम हैं. नडाल के खिलाफ उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 30-28 का है. इसी तरह फेडरर सर्बिया के नोवाक से 23-27 से पीछे हैं.
एक और वजह है जो नोवाक को राफा-रोजर पर बीस साबित करती है. इन तीनों दिग्गजों में नोवाक अकेले हैं, जिन पर किसी खास कोर्ट (हार्ड, क्ले, ग्रास) का स्पेशलिस्ट होने का टैग नहीं लगता. जबकि राफेल को जहां क्ले कोर्ट का किंग कहा जाता है तो फेडरर को ग्रास कोर्ट का. नडाल ने क्ले कोर्ट में होने वाले फ्रेंच ओपन को 9 बार जीता है. फेडरर ने विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर 8 खिताब अपने नाम किए हैं. जबकि नोवाक 50 साल में ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हर ग्रैंडस्लैम को कम से कम दो-दो बार जीता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Matteo Berrettini, Most Grand Slam, Novak Djokovic, Rafael Nadal, Roger Federer, Wimbledon, Wimbledon 2021