सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हासिल की नंबर वन रैंकिंग. (AFP)
नई दिल्ली. सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम (Australian Open) खिताब जीतने का फायदा रैंकिंग में मिला है. अनुभवी खिलाड़ी जोकोविच एटीपी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. जोकोविच के शीर्ष पर पहुंचने से कार्लोस अल्काराज दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. दूसरी ओर, महिला एकल वर्ग में आर्यन सबालेंका ने भी करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है.
इससे पहले जोकोविच पांचवें स्थान पर काबिज थे और कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग के 50 साल के इतिहास में यह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के क्रम में सबसे बड़ी छलांग है. यह जोकोविच के लिए शीर्ष रैंकिंग के साथ 374 वां सप्ताह होगा. जोकोविच ने रविवार को पुरुष एकल फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6-3 7-6(4) 7-6(5) से हराकर 10वीं आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियनशिप और रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें:क्या सानिया-शोएब में हो गई सुलह? ऑस्ट्रेलियन ओपन से लौटने पर टेनिस स्टार को पति ने दिया सरप्राइज
सानिया मिर्जा ने मैच के बाद यूं लुटाया बेटे अजहान पर प्यार, आपने देखा क्या क्यूट वीडियो?
महिला वर्ग में खिताब जीतने वाली आर्यन सबालेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पांचवें स्थान से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग की बराबरी पर पहुंच गई हैं. वह अब तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियातेक से पीछे हैं. सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में एलेना रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था.
पिछले साल दो बार गैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची ओन्स जाबूयेर दूसरे से तीसरे स्थान खिसक गई. चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर क्रमश: जेसिका पेगुला, कैरोलिन गार्सिया और कोको गॉफ है. फाइनल में सबालेंका से शिकस्त का सामना करने वाली रायबाकिना 25वें पायदान से शीर्ष 10 में पहुंच गई. एटीपी रैंकिंग में अल्काराज दूसरे स्थान पर खिसक गए जबकि स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल दूसरे से छठे पायदान पर फिसल गए. सिटसिपास हालांकि एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह अगर फाइनल में जोकोविच को हरा देते तो रैंकिंग में शीर्ष पर होते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Novak Djokovic, Rafael Nadal, Sports news, Tennis News
आईपीएल मे टूटेगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड! 5 गेंदबाजों में होगी जंग, एक बॉलर की स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर