नई दिल्ली. एक बड़ी महिला टीम के लॉकर रूम में 2 छिपे हुए कैमरे मिलने के बाद खेल जगत में खलबली मच गई है. मामला जर्मनी की एक बड़ी हैंडबॉल महिला टीम का है, जिनके लॉकर रूम में 2 छिपे हुए कैमरे (hidden camera ) मिले हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह कैमरा किसने लगाया है. बुंडेसलीग में खेलने वाली शीर्ष हैंडबॉल टीम टुस मेटजिंगन क्लब ने पिछले सप्ताह कैमरा मिलने की शिकायत की थी.
इस मामले की शुरुआती जांच में पुलिस क्लब के ही एक शख्स को संदिग्ध मान रही है. वहीं क्लब ने भी उस शख्स की भूमिका को खत्म कर दिया है. टीम के मैनेजर फेरेंस रॉट का कहना है कि इस समय टीम एक मुश्किल दौर से गुजर रही है. इस घटना की हम कठिन निंदा करते हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्हें पुलिस, एसोसिएशन और बाकी टीमों से भी काफी मदद मिल रही है. रॉट ने कहा कि उनकी टीम फिर से मैदान पर खेलने और कमाल करने के लिए उत्सुक हैं.
AUS Open 2022: गत चैंपियन नाओमी ओसाका की सनसनीखेज हार, अजारेंका चौथे दौर में
उनकी यह भावना साबित करती है कि टीम पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि हम कुछ भी गलत नहीं होने देंगे और न ही गलत चीज बर्दाश्त करेंगे. पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि सबूत के आधार पर जल्द ही आरोपी को ढूंढ लिया जाएगा. हालांकि टीम के साथ घटी इस घटना ने खेल जगत में खलबली मचा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Handball, Sports news