होम /न्यूज /खेल /WC Qualifiers: ब्राजील-अर्जेंटीना मैच 7 मिनट में स्थगित करना पड़ा था, अब दोबारा कराने की उठी मांग

WC Qualifiers: ब्राजील-अर्जेंटीना मैच 7 मिनट में स्थगित करना पड़ा था, अब दोबारा कराने की उठी मांग

5 सितंबर को अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच 2022 विश्व कप क्वालिफायर का मुकाबला कोरोना के कारण स्थगित हो गया था. (Argentina football twitter)

5 सितंबर को अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच 2022 विश्व कप क्वालिफायर का मुकाबला कोरोना के कारण स्थगित हो गया था. (Argentina football twitter)

दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप की फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल (CONMEBOL) के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिनगुएज चाहते हैं कि ब्र ...अधिक पढ़ें

    आसुनसियोन (पैराग्वे). दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप की फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल (CONMEBOL) के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिनगुएज चाहते हैं कि ब्राजील और अर्जेन्टीना (Brazil Vs Argentina) के बीच विश्व कप क्वालीफायर के स्थगित मुकाबले का आयोजन दोबारा हो. फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने हालांकि अब तक मैच को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

    डोमिनगुएज ने रेडियो स्टेशन 970 एएम को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा कि हमारा मानना है कि मुकाबलों का फैसला मैदान पर होना चाहिए. उन्होंने हालांकि कहा कि क्वालीफायर के भविष्य का फैसला उनके संगठन को नहीं करना है.

    बता दें कि ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच 5 सितंबर को विश्व कप क्वॉलिफायर मैच उस वक्त स्थगित करना पड़ा था, जब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले तीन खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए  स्वास्थ्य अधिकारियों को मैदान में आना पड़ा. मैच में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार भी खेल रहे थे. इस मैच को सातवें मिनट में ही रोकना पड़ा था, तब दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं.

    इसके बाद खिलाड़ियों, कोच, मैच ऑफिशियल्स के बीच काफी बहस भी हुई थी. तब ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अर्जेंटीना के इंग्लैंड में बसे तीन खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रहना चाहिए था. लेकिन वे सीधे मैच खेलने के लिए मैदान पर उतर गए. फीफा को अब तय करना है कि इस क्वॉलिफायर का आगे क्या होगा.

    Tags: 2022 FIFA World Cup Qualifiers, Brazilian Football Confederation, Fifa World Cup 2022, Football, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें