नई दिल्ली. भारत में बास्केटबॉल (Basketball) अब तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को बाहर निकलकर ट्रेनिंग करने का मौका मिल रहा है. इन दिनों देश के तीन उभरते खिलाड़ियों पर हर किसी की नजर है. इन तीनों का चयन एनबीए (NBA) टीम में भी हो चुका है. यहां तक कि उन्होंने यूरोप में ट्रेनिंग भी ली. भारत के तीन युवा खिलाड़ी लोकेंद्र, जितेंद्र और जयदीप को एनबीए ने टीम में चुना. यह टीम यूरोप टूर पर भी गई थी. दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार अंडर-17 के इन तीनों खिलाड़ियों ने पेरिस में ट्रेनिंग भी ली और फिर बुडापेस्ट में मुकाबले भी खेले. तीनों खिलाड़ी एनबीए (NBA) की ग्रेटर नोएडा स्थित एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

पिछले साल भारत में खेले गए पहले एनबीए मैच में नीता अंबानी मैच बॉल सेरेमनी में
टैलेंट हंट से एनबीए के लिए चुने गए
16 साल के लोकेंद्र के पिता आर्मी में हैं और वह नगालैंड में पोस्टेड हैं. 6.2 फीट लंबे लोकेंद्र राजस्थान के सीकर जिले से हैं. चार साल पहले यहीं से उनका सफर शुरू हुआ था. करीब तीन साल वह खेलो इंडिया में खेले. तीन साल पहले ही सब जूनियर नेशनल के दौरान टैलेंट हंट से एनबीए एकेडमी में उनका चुनाव हुआ. वह हंगरी, पेरिस, अमेरिका जा चुके हैं.
सालभर पहले ही एकेडमी में आए
जितेंद्र की लंबाई करीब 6.7 फीट है. सीकर में उनके पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं. उन्हें एकेडमी में आए हुए सिर्फ सालभर ही हुआ है, मगर अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने एनबीए टीम में जगह बनाई. वह पेरिस भी गए थे, जहां उन्होंने गियानिस को खेलते हुए देखा.

भारत के तीनों खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा की एनबीए एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं
लंबाई की वजह से शुरू किया बास्केटबॉल खेलना
इस खेल में खिलाड़ी की लंबाई अहम होती है. जयदीप की लंबाई 5.11 फीट है और वो अपने घर में सबसे लंबे थे. जिस वजह से उन्हें बास्केटबॉल (Basketball) खेलने की सलाह मिलने लगी. जयदीप के पिता रेडियो स्टेशन में टैक्नीशियन हैं. बस फिर क्या था उन्होंने अपनी लंबाई का फायदा उठाया और इस खेल से जुड़ गए. स्कूल नेशनल में उन्होंने अपना दम दिखाया. खेलो इंडिया (Khelo India) में गोल्ड मेडल हासिल किया. एनबीए एकेडमी में चयन भी हुआ.
ट्रायल की तारीख तय नहीं, भारत के 'यूसेन बोल्ट' ने बताई रेस की 'सच्चाई'!
भारत को हराकर पाकिस्तान ने जीता वर्ल्ड कप, प्रधानमंत्री इमरान जमकर हुए ट्रोलब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basketball, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2020, 14:44 IST