Tokyo Olympics में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने का जश्न
नई दिल्ली. शेक्सपियर ने भले ही कहा हो कि नाम में क्या रखा है. लेकिन हर बार यह बात सही हो. ऐसा नहीं होता है. कम से कम नीरज चोपड़ा के मामले में तो ऐसा ही हुआ है. अब ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास जेवलिन थ्रोअर नीरज ने रचा. लेकिन अब इसका फायदा उनके हमनाम लोगों को मिलेगा. गुजरात के भरूच और जूनागढ़ में इसकी शुरुआत हो गई है. भरूच जिले के छोटे से कस्बे नेत्रांग के एक पेट्र्रोल पंप मालिक ने नीरज के ओलंपिक गोल्ड जीतने की खुशी का जश्न अनूठे अंदाज में मनाने का फैसला किया.
इस पेट्रोल पंप मालिक ने रविवार को अपने पंप पर बोर्ड लगा दिया कि नीरज नाम के हर व्यक्ति को सोमवार शाम यानी आज शाम 5 बजे तक 501 रुपए का मुफ्त पेट्रोल मिलेगा. एसपी पेट्रोलियम के मालिक ने बताया कि यह ऑफर नीरज चोपड़ा की जीत के सम्मान में दिया गया है. नीरज नाम के हर शख्स को अपना पहचान पत्र दिखाने पर फ्री पेट्रोल मिल रहा. इतना ही नहीं, मालिक ने अपने पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे इस नाम वाले हर व्यक्ति का फिलिंग स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत करें.
फ्री में कर सकते हैं गिरनार रोप-वे पर सैर
भरूच में अगर नीरज नाम वालों को फ्री पेट्रोल मिल रहा है तो जूनागढ़ में भी ओलंपियन के सम्मान में ऐसा ही एक अनूठा ऑफर शुरू किया है. इसके तहत नीरज नाम के लोगों को गिरनार रोप-वे पर मुफ्त में सैर करने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने यह ऑफर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के जज्बे को सलाम करने के इरादे से दिया है. 20 अगस्त तकर नीरज नाम के लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और बिना कोई शुक्ल चुकाए गिरनार रोपवे ट्रिप का आनंद ले सकते हैं.
नीरज एथलेटिक्स में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने दो दिन पहले टोक्यो ओलंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. वो एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं. नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि अपने नाम की है. ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने यह कमाल किया था. अभिनव ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया था.
.
Tags: Gujarat, Neeraj Chopra, Neeraj chopra gold medals, Olympics 2020, Tokyo 2020, Tokyo Olympics 2020
Famous Ghat in Patna: ये हैं पटना के सबसे खूबसूरत गंगा घाट, हर एक की अपनी अलग कहानी और विशेषता
PHOTOS: हाय री मजबूरी! कब्रिस्तान की लाशों से घुला पानी पी रहे यूक्रेनी, खतरे में है 42000 लोगों की जान
22 साल पहले वाला कमाल कर पाएगी टीम इंडिया? सचिन ने वार्न-मैकग्रा को दिन में दिखाए तारे! ऐसे किया था शिकार