मेलबर्न. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के नहीं खेल पाने के कारण खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. मेदवेदेव ने हेनरी लाकसोनेन को 6-1, 6-4, 7-6 से हराया. दूसरी ओर ब्रिटेन के एंडी मरे (Andy Murray) ने बेहद कड़े मुकाबले में जॉर्जिया के निकोलज बासिलाशवी को हराया. मरे तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी कर रहे हैं जबकि इस टूर्नामेंट में पांच साल बाद उनकी पहली जीत है. मरे ने यह मुकाबला 6-1, 3-6, 6-4, 5-7, 6-4 से अपने नाम किया.
वहीं, कनाडा की 19 वर्ष की लैला फर्नांडिज को 133वीं रैंकिंग वाली वाइल्ड कार्डधारक मेडिसन इंग्लिस ने 6-2, 6-4 से हराया. अमेरिकी ओपन उपविजेता रहने के बाद लैला अपना ग्रैंडस्लैम खेल रही थी. तीसरी वरीयता प्राप्त गार्बाइन मुगुरूजा ने 77वीं रैंकिंग वाली क्लारा बुरेल को 6-3, 6-4 से हराया. अब उनका सामना फ्रांस की अनुभवी एलिजे कोर्नेत से होगा जिन्होंने विक्टोरिया टोमोवा को 6-3, 6-3 से मात दी.
छठी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावेट ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से हराया. वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त 2020 फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वियातेक ने 123वीं रैंकिंग वाली ब्रिटिश क्वालीफायर हैरियेट डार्ट को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी. एलिजे मर्तेंस ने वेरा ज्वानारेवा को 6-4, 7-5 से हराया जबकि पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन सैम स्टोसुर ने रॉबिन एंडरसन को 6-7, 6-3, 6-3 से मात दी.
जोकोविच के वीजा विवाद से टेनिस ऑस्ट्रेलिया को मिला सबक, भविष्य के लिए बनेगी खास नीति
पुरुष वर्ग में आंद्रेइ रूबलेव ने जियांलुका मागेर को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया. वहीं 11वीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर ने जोओ सोउसा को 6-4, 7-5, 6-1 से मात दी. विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज डिएगो श्वार्त्जमैन ने फिलीप क्राइनोविच को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australian open, Daniil Medvedev, Novak Djokovic, Sports news, Tennis