भारत की शीर्ष महिला टेनिसी खिलाड़ी अंकिता रैना (Ankita raina) ने यूएस ओपन (Us open) के क्वालीफाइंग में बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रैंड स्लैम खेलने की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है. अंकिता ने अपने से 80 रैंक ऊपर की खिलाड़ी बेल्जियम की यालाइन बोनावेंचर (Ysaline Bonaventure) को मात दी. इस जीत के साथ ही भारत की इस स्टार खिलाड़ी के पास यूएस ओपन खेलने के लिए सुनहरा मौका भी मिल गया है.
अंकिता ने बोनावेंचर को 6-1, 1-6, 6-2 से हराया. इस समय बोनावेंचर दुनिया की 114वें नंबर की खिलाड़ी है, जबकि अंकिता 194 नंबर की खिलाड़ी है. पहले दौरे में मुकाबला जीतने के बाद अंकिता के पास मुख्य दौर में जगह बनाने का मौका मिल गया है. लेकिन उससे पहले उन्हें दूसरे और तीसरे दौर की बाधा को पार करना होगा. क्वालिफायर के दूसरे दौरे में अंकिता का मुकाबला चेक गणराज्य की डेनिसा एलर्टोवा से होगा. एलर्टोवा ने रूस की रेसी ब्राइंमेइर को हराया.
भारत की इस टेनिस खिलाड़ी ने बोनावेंचर को गलतियां करने के लिए काफी मजबूर किया. अंकिता के दो डबल फाॅल्ट के मुकाबला बोनावेंचर ने पांच डबल फॉल्ट किए. पिछली बार अंकिता ने एशियन गेम्स के कारण यूएस ओपन में नहीं खेला था. एशियन गेम्स में अंकिता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
वहीं दूसरी ओर भारत के दूसरे नंबर के खिलाफ रामकुमार रामानाथन (Ramkumar Ramanathan) इटली के फ्लिपो से हारकर यूएस ओपन के क्वालीफाइंग के पहले ही दौरे से बाहर हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2019, 12:33 IST