कंबाला रेस में निशांत शेट्टी ने 13.68 सेकंड में 143 मीटर की दूरी तय की. (पीटीआई)
बेंगलुरु. कंबाला रेस (भैंसों की परंपरागत दौड़) में 100 मीटर की दूरी महज 9.55 सेकंड में पूरी कर तहलका मचा देने वाले श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda) का रिकाॅर्ड एक हफ्ते भी कायम नहीं रह सका. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, निशांत शेट्टी (Nishant Shetty) ने भैंसों के साथ 9.51 सेकंड में 100 मीटर दौड़कर उनका ये कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है. निशांत ने 13.68 सेकंड में 143 मीटर की दूरी तय की. उनका ये प्रदर्शन श्रीनिवास गौड़ा से .04 सेकंड बेहतर रहा. जबकि सौ मीटर रेस अकेले पूरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया के सबसे तेज इंसान और जमैकाई धावक यूसेन बोल्ट के नाम है, जिन्होंने 100 मीटर की दूरी 9.58 सेकंड में पूरी की थी.
.
Tags: Athletics, Indian sports, Sports
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल