जेरेमी लालरिन्नुंगा. (Photo: Reuters)
भारत के जेरेमी लालरिन्नुंगा ने रविवार को एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड तोड़ वजन उठाया है. उन्होंने पुरुषों के 67 किलो भार वर्ग के ग्रुप बी में तीन प्रयासों में 130 और 134 किलो क्लीन वजन उठाया. इस कारनामे की बदौलत उन्होंने यूथ वर्ल्ड और एशियन रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इस प्रदर्शन के बूते उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया.
इससे पहले भी इस कैटेगरी में रिकॉर्ड जेरेमी के ही नाम था. इस साल की शुरुआत में उन्होंने 131 किलो वजन उठाया था. 16 साल के इस युवा वेटलिफ्टर ने क्लीन एंड जर्क में दा सफल प्रयासों में 157 और 163 किलो वजन उठाया. यह वजन उनके शरीर के वजन का दोगुना है. इस प्रदर्शन के जरिए जेरेमी ने कजाखस्तान के सेखान ताईसुयेव के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 161 किलो वजन उठाया था.
भारत के जेरेमी ने कुल 297 किलो वजन(134+163 किलो) उठाया. उनसे आगे पाकिस्तान के तल्हा तालिब रहे जिन्होंने कुल 304(140+164 किलो) वजन उठाया था.
16 साल के जेरेमी का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और फरवरी में EGAT cup में उठाए गए 288 किलो वजन से 9 किलो ज्यादा है. उस समय उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.
महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट के मामले में हार्दिक पंड्या, केएल राहुल को मिली ये 'सजा'
वर्तमान प्रतियोगिता के परिणामों का ऐलान ग्रुप एक की प्रतिस्पर्धा पूरी होने के बाद किया जाएगा. यह टूर्नामेंट गोल्ड लेवल की ओलंपिक क्वालिफाइंग इंवेट है. इससे मिलने वाले पॉइंट की गिनती टोक्यो में 2020 के लिए जारी होने वाली फाइनल रैंकिंग के वक्त की जाएगी.
इस खूबसूरत खिलाड़ी ने एक बयान से पूरे भारत में मचा दी थी हलचल, जीती है ऐसी लाइफ
जेरेमी ने पिछले साल अक्टूबर में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुए यूथ ओलंपिक्स में 62 किलो कैटेगरी में कुल 274 किलो वजन उठाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sports, Weight lifting
शोएब मलिक ने खूबसूरत एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की बधाई, अफेयर की गॉसिप, सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें फिर शुरू
शादाब खान का टी20 में धमाल, पूरी की विकेटों की सेंचुरी, ये कारनामा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी
PHOTOS: 'देवी आई है', तेजस्वी की ये तस्वीर वायरल, चर्चा में तेज प्रताप का ट्वीट, लालू परिवार में छाई खुशी!