होम /न्यूज /खेल /ATP Cup 2022: शापोवालोव ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

ATP Cup 2022: शापोवालोव ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

टेनिस खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव कोरोना पॉजिटिव निकले. (फोटो साभार-denis.shapovalov)

टेनिस खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव कोरोना पॉजिटिव निकले. (फोटो साभार-denis.shapovalov)

ATP Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह अब ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कनाडा के टेनिस स्टार डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) ने घोषणा की है कि एटीपी कप के लिये सिडनी पहुंचने के बाद उन्हें कोविड-19 (Covid-19) के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. यह 22 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली कनाडाई टीम का हिस्सा है. एटीपी कप सिडनी में एक से नौ जनवरी के बीच खेला जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा. शापोवालोव पिछले सप्ताह अबुधाबी में विश्व टेनिस चैंपियनशिप के प्रदर्शनी मैच में खेले थे जहां उन्होंने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में राफेल नडाल को हराया था.

    नडाल को इस टूर्नामेंट में खेलने के बाद कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया था. उनके अलावा टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेनसिच और ट्यूनीशिया की ओंस जाबुर का परीक्षण भी पॉजिटिव आया था. विश्व के पूर्व नंबर 10 खिलाड़ी शापोवालोव ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह पृथकवास पर हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं. शापोवालोव ने कहा, ‘‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि सिडनी पहुंचने पर कोविड के लिये किया गया मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है. मैं सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं जिसमें पृथकवास पर रहना शामिल है और उन लोगों को सूचित कर रहा हूं जो मेरे संपर्क में रहे.’’

    Tags: Australia, Australian open, Australian Open Tennis Tournament, Sports news, Tennis

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें