लियोनल मेसी के खिलाफ लगे आरोपों को स्पेनिश कोर्ट ने खारिज कर दिया है (फोटो-AP)(फोटो-AP)
नई दिल्ली. लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी में अर्जेंटीना (Argentina Football Team) ने हाल ही में कोपा अमेरिका कप (Copa America 2021 Final) पर कब्जा जमाया था. हालांकि, इस जीत के बावजूद फुटबॉल की दुनिया में मेसी की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा. उल्टा वो अपने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) के लिए आधी सैलरी पर खेलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी ने बार्सिलोना से पांच साल का नया करार किया है, जो 2026 में खत्म होगा. इस करार के तहत उन्हें पहले के मुकाबले आधी सैलरी मिलेगी.
मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ 555 मिलियन यूरो (करीब 4910 करोड़ रुपए) का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. यह खेल इतिहास की सबसे बड़ी डील रही थी. उन्हें एक सीजन का 138 मिलियन यूरो (करीब 1220 करोड़ रुपए) मिलते थे. मेसी का ये कॉन्ट्रैक्ट इस साल तीस जून को खत्म हो गया था. बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ बर्तोमऊ के साथ उनके खराब रिश्तों की वजह से उनके क्लब के साथ बने रहने की उम्मीद कम थी. हालांकि, क्लब की कमान नए अध्यक्ष के हाथों में आने के बाद मेसी यहां रूकने के लिए राजी हो गए.
मेसी आधी सैलरी पर बार्सिलोना के लिए खेलेंगे
उन्होंने अगले पांच साल के लिए आधी सैलरी पर क्लब के साथ करार किया है. मेसी को 2026 तक हर साल करीब 610 करोड़ रुपए ही मिलेंगे. हालांकि आधी सैलरी लेने के बावजूद वो आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Christiano Ronaldo) और ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार (Neymar) उनसे पीछे हैं.
मेसी सैलरी कट के बावजूद हर हफ्ते 12 करोड़ कमाएंगे
ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, बार्सिलोना के साथ हुए नए करार में मेसी को भले ही आधी सैलरी मिलेगी. लेकिन वो हर हफ्ते करीब 1.2 मिलियन पाउंड (करीब 12.35 करोड़ रुपए) कमाएंगे. अगर उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें, तो उन्हें हर हफ्ते 0.9 मिलियन पाउंड( करीब 9.2 करोड़ रुपए) मिलेंगे. यानी उन्हें मेसी से करीब तीन करोड़ रुपए कम.
इसके बाद ब्राजील और फ्रेंच फुटबॉल क्लब पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार का नाम आता है. उन्हें एक हफ्ते के लिए 0.606 मिलियन पाउंड (करीब 6.2 करोड़ रुपए ) सैलरी मिलती है. एटलेटिको मेड्रिड के लुईस सुआरेज और बार्सिलोना के ही एनटोइन ग्रीजमैन हर हफ्ते सैलरी के तौर पर 0.575 मिलियन पाउंड (5.9 करोड़ रुपए) कमाते हैं.
मेसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर
अमेरिकी मैगजीन ने 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों को जो लिस्ट जारी की थी. उसमें भी लियोनल मेसी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैक्ग्रेगर(Conor Mcgregor) के बाद दूसरे स्थान पर थे. इस लिस्ट के मुताबिक,मेसी की सालाना कमाई 130 मिलियन डॉलर (करीब 969 करोड़ रुपए) है. इसमें से उन्हें बतौर सैलरी 722 करोड़ रुपए मिलते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 120 मिलियन डॉलर(894 करोड़ रुपए) के साथ तीसरे स्थान पर थे.
इसे भी पढ़ें, मेसी का सपना हुआ पूरा, पहली बार जीता कोई मेजर टूर्नामेंट, अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया
Copa America : मेसी ने खिताब जीतने के बाद मैदान से ही किया पत्नी को Video कॉल
मेसी का बार्सिलोना से करार तीस जून को खत्म हुआ था
बता दें कि मेसी का बार्सिलोना के साथ करार इस साल तीस जून को खत्म हो गया था. 15 साल से ज्यादा इस क्लब के साथ जुड़े रहने के बाद उनके पीएसजी या इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी जाने की अटकलें लगाईं जा रही थीं. हालांकि, उन्होंने अपनी सैलरी कम करने स्पेनिश क्लब के साथ ही रहने का फैसला लिया. मेसी ने 2004 में बार्सिलोना के अपने क्लब फुटबॉल करियर का आगाज किया था. तब वो 17 साल के थे और आज वो 34 साल के हो गए हैं. बीते 17 सालों में वो बार्सिलोना के साथ ही बने रहे.
.
Tags: Barcelona, Cristiano Ronaldo, Football, Lionel Messi, Neymar
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!