स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से जनरल एमएम नरवणे ने मुलाकात की. नीरज के परिजन भी इस दौरान मौजूद रहे. (Twitter/ADGPI- Army)
नई दिल्ली. भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. स्वदेश लौटने के बाद दिग्गज हस्तियों से उनकी मुलाकात का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को नीरज ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (MM Narvane) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की. नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं.
जनरल नरवणे से मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा के माता-पिता भी साथ थे. साउथ ब्लॉक में मंगलवार शाम को यह मुलाकात हुई. जनरल नरवणे ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज को बधाई दी. उन्होंने नीरज चोपड़ा के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भी बेटे की कामयाबी पर बधाई दी. इस बीच यह भी खबर है कि 16 अगस्त को भारतीय सेना की तरफ से गए सभी 16 खिलाड़ियों का सेना सम्मान करेगी.
इसे भी पढ़ें, नीरज चोपड़ा ने आखिर क्यों कटवाए अपने लंबे बाल? दिया दिल जीतने वाला जवाब
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) से मुलाकात की. जनरल रावत ने भी नीरज को ऐतिहासिक प्रदर्शन करने और गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. नीरज को भारतीय सेना में प्रमोशन मिलने की भी संभावना है.
23 साल के नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में 4-राजपूताना राइफल्स के सूबेदार हैं. खेलों में शानदार प्रतिभा को लेकर उन्हें प्रतिष्ठित विशिष्ठ सेवा पदक प्रदान किया गया है. वह मई, 2016 में नायब सूबेदार के तौर पर 4-राजपूताना राइफल्स में शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bipin Rawat, General Bipin Rawat, General MM Naravane, Neeraj Chopra, Neeraj chopra in Olympics, Tokyo olympic 2020, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics 2020