बलात्कार के आरोप से रोनाल्डो के CR7 ब्रांड को हुआ बड़ा नुकसान

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
अमेरिका में एक माडल द्वारा लगाये गए बलात्कार के आरोपों के कारण सीआर 7 वैश्विक ब्रांड को भारी नुकसान हुआ है.
- भाषा
- Last Updated: October 6, 2018, 2:46 PM IST
सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर, प्रायोजकों की लंबी कतार, आसमान छूती कमाई और होटलों से लेकर अंडरवियर तक अपने ब्रांड नाम के चलते क्रिस्टियानो रोनाल्डो महज एक फुटबॉलर नहीं बल्कि अपने आप में व्यवसाय का एक साम्राज्य है.
हालांकि अमेरिका में एक माडल द्वारा लगाये गए बलात्कार के आरोपों के कारण सीआर 7 वैश्विक ब्रांड को भारी नुकसान हुआ है.
‘मार्केटिंग एंड सेलिब्रिटीज’ किताब के लेखक जीन फिलीप डानग्लेड ने कहा ,‘रोनाल्डो महज एक फुटबॉलर नहीं है बल्कि बड़ा ब्रांड है. उसके शहर मडेइरा में उसके नाम का संग्रहालय और हवाई अड्डा है.’
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रोनाल्डो ने 2017 में 108 मिलियन डॉलर (10 करोड़ 80 लाख डॉलर) कमाये जिनमें छह करोड़ वेतन और बाकी विज्ञापन से थे.
रोनाल्डो ने अपने नाम का लोगो सीआर 7 भी बनाया है. उसने 2006 में मडेइरा में पहला अंडरवियर शोरूम सीआर7 खोला. वह 2015 के आखिर तक पेस्ताना होटल समूह के साथ मिलकर सीआर7 नाम से पांच होटल खोलने का करार कर चुके हैं जबकि छठा होटल पेरिस में खुलेगा.
पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर 33 करोड़ से अधिक फालोअर्स हैं जो किसी भी अन्य खिलाड़ी से कहीं ज्यादा हैं.
हालांकि अमेरिका में एक माडल द्वारा लगाये गए बलात्कार के आरोपों के कारण सीआर 7 वैश्विक ब्रांड को भारी नुकसान हुआ है.
‘मार्केटिंग एंड सेलिब्रिटीज’ किताब के लेखक जीन फिलीप डानग्लेड ने कहा ,‘रोनाल्डो महज एक फुटबॉलर नहीं है बल्कि बड़ा ब्रांड है. उसके शहर मडेइरा में उसके नाम का संग्रहालय और हवाई अड्डा है.’

रोनाल्डो ने अपने नाम का लोगो सीआर 7 भी बनाया है. उसने 2006 में मडेइरा में पहला अंडरवियर शोरूम सीआर7 खोला. वह 2015 के आखिर तक पेस्ताना होटल समूह के साथ मिलकर सीआर7 नाम से पांच होटल खोलने का करार कर चुके हैं जबकि छठा होटल पेरिस में खुलेगा.
पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर 33 करोड़ से अधिक फालोअर्स हैं जो किसी भी अन्य खिलाड़ी से कहीं ज्यादा हैं.