546 ओलिंपिक मेडल जीतने वाले रूस को बड़ा झटका, इतने सालों के लिए सभी खेलों से होगा बाहर !

यूरी गानुस ने कहा कि उन्हें लगता है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी रूस को चार साल के लिए सभी खेलों से प्रतिबंधित करने की सिफारिश स्वीकार कर लेगी.
रूस के डोपिंग रोधी प्रमुख यूरी गानुस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2019, 4:38 PM IST
रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) के प्रमुख यूरी ने वाडा के महत्वपूर्ण पैनल की सिफारिश के बाद कहा कि यह सच्चाई है.
हेरफेर का लगाया आरोप
पैनल ने मास्को पर जांचकर्ताओं को सौंपे गए प्रयोगशाला के आंकड़ों में हेरफेर का आरोप लगाया है.यूरी ने कहा कि हम बाहर होने वाले हैं, अगले चार साल के लिए, रूस के डोपिंग संकट का नया चरण. उन्होंने कहा कि चार साल लंबा समय है, यह दो ओलिंपिक हैं. रूस को तुरंत नए खेल प्रबंधन की जरूरत है और उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं इंतजार कर रहा हूं कि राष्ट्रपति इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं.

रूस के डोपिंग रोधी प्रमुख यूरी गानुस
यूरी ने कहा कि यहां खेलों में काफी समस्याएं हैं, लेकिन सबसे मुश्किल और त्रासदीपूर्ण चीज यह है कि हमारे खिलाड़ियों को हमारे खेल अधिकारियों की करनी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वाडा की अनुपालन समीक्षा समिति (सीआरसी) ने बयान जारी करके प्रतिबंध की मांग की थी, जिससे रूस अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक से बाहर हो जाएगा. इसे नौ दिसंबर को पेरिस में होने वाली बैठक में स्वीकृति मिल सकती है.
20 साल के रूसी खिलाड़ी दे रहे हैं चुनौती
समर ओलिंपिक में रूस का इतिहास वैसे तो काफी पुराना है. लेकिन 1996 के बाद से यह लगातार ओलिंपिक(Olympics) में उतर रहे हैं. पिछले 20 सालों में रूसी खिलाड़ियों ने दुनिया को अपना दम दिखाया. ओलिंपिक में रूस ने अभी तक 195 गोल्ड, 163 सिल्वर और 188 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
ऋद्धिमान साहा ने बताया टीम इंडिया में कौन सुनता है सबसे खराब गाने
धोनी के भविष्य पर शास्त्री का बयान,जानिए टी20 विश्व कप टीम में कैसे बनेगी जगह!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य खेल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.