भारतीय एथलीट दुती चंद को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए AFFI का न्योता मिला था
भारतीय एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) की अपील के बाद शुक्रवार को उन्हें यूरोप का विजा दिया गया. दुती वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) के लिए क्वालिफाई करने के लिए यूरोप में कुछ टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहती थी लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल रहा था. दुती ने वीजा मिलने के बाद खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) को इसके लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं गर्व के साथ उन सभी के साथ खड़ी हूं जो जरूरत के समय मेरे साथ थे. मैं सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे वीजा दिलाने में मदद की.'
दुती चंद हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सटी गेम्स (Univesity Games) में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनी थी. अब वह आईएएएफ से स्वीकृति प्राप्त टूर्नामेंट में हिस्सा लेने यूरोप जाएंगी. उनका पहला टूर्नामेंट आयरलैंड में 13 अगस्त को है वहीं दूसरा टूर्नामेंट 19 अगस्त को जर्मनी में है. दुती फिलहाल कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडसट्रियल टेक्नलॉजी भुवनेश्वर में है और वहां अभ्यास कर रही हैं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग टायमिंग 11.24 है वहीं 2020 ओलिंपिक के लिए यह 11.15 है. अप्रैल में दोहा में हुए एशियन चैंपियनशिप में दुती ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11.26 का समय निकाला था.
भारत की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद ने गुरुवार को विदेशी मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया था कि वह उन्हें वीजा दिलाने में मदद करें जिससे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के अभियान के तहत वह यूरोप में कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें.
तेइस साल की इस एथलीट ने ट्वीट किया, ‘आयरलैंड और जर्मनी में क्रमश: 13 और 19 अगस्त को होने वाले आईएएएफ के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना चाहती हूं. कुछ कारणों से मेरी वीजा औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी. डा. एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि जितना जल्दी संभव हो हस्तक्षेप करें और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में मेरी मदद करें.’
मैरी कॉम के चयन पर उठे विवाद पर खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athletics, Dutee Chand, Europe, Sports news
Vintage and Classic Cars: मेवाड़ के पूर्व राजघराने का कार क्लेक्शन, रोल्स-रॉयस समेत हैं ये कारें, PHOTOS
PHOTOS: प्रेमी के सामने वीडियो कॉल पर LIVE 'अग्निपरीक्षा', ट्यूशन टीचर गर्ल की हैरान करनेवाली कहानी
बेहद खूबसूरत है दिनेश लाल निरहुआ संग कर काम चुकी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, देखिए PHOTOS