दुती चंद अपने समलैंगिकता को लेकर बात करने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं (pti)
देश की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद ने समलैंगिक रिश्ते में होने की बात स्वीकार की है. वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने जिन्होंने खुद को समलैंगिक बताया है. उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में बताया कि लड़की उनके गांव की ही रहने वाली है और दोनों करीब पांच साल से साथ हैं. हालांकि समलैंगिक रिश्ते की बात सार्वजनिक करने के बाद दुती को अब परिवार से इस बात को मंजूरी दिलाने की लड़ाई लड़ना पड़ेगा. बता दें कि दुती चंद देश की सबसे तेज महिला धावक हैं. उनके नाम 11.24 सैकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी करने का रिकॉर्ड है. वह एशियाई खेलों में दो बार सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं.
इस खुलासे के बाद उनके परिवार ने रिश्ते पर कोई ऐतराज नहीं जताया. हालांकि दुती की बड़ी बहन इससे खफा हैं. दुती ने बताया कि बड़ी बहन ने घर से निकालने और जेल भेजने की धमकी दी है. दुती ने अपनी जोड़ीदार का नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उन्हें सार्वजनिक रूप से सामने आने का हौसला दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने दुती के हवाले से लिखा है, 'मेरी बड़ी बहन की मेरे परिवार में काफी चलती है. उसे मेरे बड़े भाई की बीवी पसंद नहीं थी तो उसने उसे घर से बाहर निकाल दिया था. उसने मुझे धमकी दी है कि वैसा ही मेरे साथ भी होगा. लेकिन मैं बालिग हूं और मैं आजाद हूं. इसलिए मैंने इस रिश्ते को जारी रखने और सार्वजनिक करने का फैसला किया. मेरी बड़ी बहन को लगता है कि मेरी साथी संपत्ति हड़पना चाहती है. उसने मुझसे कहा कि इस रिश्ते के लिए वह मुझे जेल भेजेगी.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dutee Chand, LGBTQ, Sports
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!