होम /न्यूज /खेल /समलैंगिक रिश्‍ते पर दुती चंद की बढ़ी मुश्किलें, बड़ी बहन ने घर से निकालने, जेल भेजने की दी धमकी

समलैंगिक रिश्‍ते पर दुती चंद की बढ़ी मुश्किलें, बड़ी बहन ने घर से निकालने, जेल भेजने की दी धमकी

दुती चंद अपने समलैंगिकता को लेकर बात करने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं (pti)

दुती चंद अपने समलैंगिकता को लेकर बात करने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं (pti)

दुती चंद के खुलासे के बाद उनके परिवार ने रिश्‍ते पर कोई ऐतराज नहीं जताया. हालांकि दुती की बड़ी बहन इससे खफा हैं.

    देश की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद ने समलैंगिक रिश्‍ते में होने की बात स्‍वीकार की है. वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने जिन्होंने खुद को समलैंगिक बताया है. उन्‍होंने अपने रिश्‍ते के बारे में बताया कि लड़की उनके गांव की ही रहने वाली है और दोनों करीब पांच साल से साथ हैं. हालांकि समलैंगिक रिश्‍ते की बात सार्वजनिक करने के बाद दुती को अब परिवार से इस बात को मंजूरी दिलाने की लड़ाई लड़ना पड़ेगा. बता दें कि दुती चंद देश की सबसे तेज महिला धावक हैं. उनके नाम 11.24 सैकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी करने का रिकॉर्ड है. वह एशियाई खेलों में दो बार सिल्‍वर मेडल भी जीत चुकी हैं.

    इस खुलासे के बाद उनके परिवार ने रिश्‍ते पर कोई ऐतराज नहीं जताया. हालांकि दुती की बड़ी बहन इससे खफा हैं. दुती ने बताया कि बड़ी बहन ने घर से निकालने और जेल भेजने की धमकी दी है. दुती ने अपनी जोड़ीदार का नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उन्हें सार्वजनिक रूप से सामने आने का हौसला दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने दुती के हवाले से लिखा है, 'मेरी बड़ी बहन की मेरे परिवार में काफी चलती है. उसे मेरे बड़े भाई की बीवी पसंद नहीं थी तो उसने उसे घर से बाहर निकाल दिया था. उसने मुझे धमकी दी है कि वैसा ही मेरे साथ भी होगा. लेकिन मैं बालिग हूं और मैं आजाद हूं. इसलिए मैंने इस रिश्‍ते को जारी रखने और सार्वजनिक करने का फैसला किया. मेरी बड़ी बहन को लगता है कि मेरी साथी संपत्ति हड़पना चाहती है. उसने मुझसे कहा कि इस रिश्‍ते के लिए वह मुझे जेल भेजेगी.'

    दुती चंद अपनी समलैंगिकता के बारे में बात करने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं
    दुती चंद अपनी समलैंगिकता के बारे में बात करने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं.


    दुती ही नहीं इन महिलाओं ने भी खोला था अपने लेस्बियन होने का सच

    दुती ने कहा कि इस रिश्ते को सार्वजनिक करने का एक और कारण यह भी था कि वह नहीं चाहती थी कि एथलीट पिंकी प्रमाणिक के साथ जो भी हुआ वह उनके साथ भी हो. पिंकी पर उनकी लिव इन जोड़ीदार ने बलात्कार का आरोप लगाया था. पिंकी 2006 एशियाई खेलों की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य थीं.

    Dutee Chand, World Athletics Championships, qualification standard
    दुती चंद बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे था. (twitter)


    दुती ने कहा कि अगर उनकी जोड़ीदार चाहे तो भविष्य में किसी के भी साथ शादी करने के लिए आजाद है. उन्‍होंने कहा कि वह अगले महीने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में हिस्सा लेंगी और उन्हें इस साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है. साथ ही उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का है.

    दुती चंद का जन्म ओडिशा के चक गोपालपुर में हुआ था और उन्होंने महज 4 साल की उम्र में रनिंग शुरू कर दी थी. दुती चंद बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे था.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Dutee Chand, LGBTQ, Sports

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें