अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई. गाड़ी में सात खिलाड़ी सवार थे, जिसमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई
नई दिल्ली. सोमवार की सुबह भारतीय खेल जगत के लिए दिल तोड़ देने वाली रही. एक कार एक्सीडेंट में चार नेशनल लेवल के हॉकी प्लेयर्स की मौत हो गई है. जबकि तीन गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. खबर के मुताबिक ये खिलाड़ी ध्यानचंद ट्रॉफी (Dhyan Chand Trophy) में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में थे. जहां टूर्नामेंट चल रहा था और खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था इटारसी में की गई थी. इटारसी जाते समय हाइवे 69 पर रैसलपुर गांव के करीब कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
खबरों के अनुसार सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां एक की हालत काफी गंभीर है. इस दर्दनाक हादसे ने टूर्नामेंट आयोजन पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पहला सबसे बड़ा सवाल कि दूसरे शहर में ठहरने की व्यवस्था क्यों की गई. दूसरा सवाल यह है कि टूर्नामेंट की जगह और ठहरने की जगह में इतनी दूरी थी तो आयोजनकर्ताओं में लाने ले जाने की व्यवस्था क्यों नहीं की. जिस वजह से खिलाड़ियों को अपनी निजी गाड़ी से जाना पड़ा. होशंगाबाद (Hoshangabad) के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अधिक टीम होने के बाद कुछ खिलाड़ियो के रुकने की व्यवस्था इटारसी में की गई थी. उन्होंने कहा कि इस हादसे के तुरंत बाद कलेक्टर सहित सभी एक्शन में आ गए हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों की हर संभव मदद करने का वादा किया. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि होशंगाबाद में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गांव के पास दुर्घटना होने की खबर बेहद दुखद है. दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति उन्होंने शोक संवेदनाएं प्रकट की.
खेल मंत्री का बड़ा कदम, अब आप भी इस तरीके से फ्री में उठा सकते हैं SAI का लाभ
22 साल की सिमोना ने जीता 25वां मेडल, बनाया विश्व रिकॉर्ड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sports news