हैदराबाद. भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सिक्की रेड्डी (Sikki Reddy) पिछले दिनों एक बड़ी परेशानी में फंस गई. दरअसल दो दिन पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हाे गया था और उन्हें डर था कि पीवी सिंधु (PV Sindhu) से इंस्टाग्राम पर की गई उनकी पर्सनल बातचीत कहीं लीक न हो जाए. हैकर्स ने उनका अकाउंट वापस करने के लिए उनसे करीब 50 हजार रुपये की मांग की. हालांकि काफी कोशिशों के बाद उन्हें उनका अकाउंट वापस मिल गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अकाउंट वापस मिलने की खुशी जाहिर करते हुए माफी भी मांगी.
26 साल की इस स्टार खिलाड़ी को हैकर की ओर से वॉट्सएप मैसेज आया, जिसने उन्हें उनके अकाउंट का एक स्क्रीन शॉट भेजा था और लिखा कि वह इस अकाउंट को 700 डॉलर में बेच रहा है. अर्जुन अवार्डी सिक्की रेड्डी (Sikki Reddy) ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि हैकर को उनका ई मेल आईडी और फोन नंबर कैसे मिला.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही इसकी जानकारी दी. सिक्की को शनिवार के लिए चाइना ओपन के लिए भी निकलना था, जो 17 से 22 सितंबर तक खेला जाएगा. इसी कारण वह इस मामले को जल्द से जल्द सुझलाना चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम की सलाह ली. इंस्टाग्राम ने सिक्की को मदद करने का वादा किया.
इस बात का था डर
अकाउंट हैक होने से सिक्की (Sikki Reddy) को सबसे ज्यादा इस बात का डर था कि उनकी बातचीत लीक न हो जाए. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) और बाकी खिलाड़ियों से बातचीत करती रहती हैं. सिक्की ने कहा कि वह और सिंधु दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से काफी बातें करती हैं. उन्होंने कहा कि हैकर ने अश्विनी पोनप्पा को भी इंस्टाग्राम पर मैसेज करके उनका फोन नंबर मांगा था. चाइना ओपन में सिक्की अश्विनी के साथ वीमंस डबल्स में और प्रणव जैरी के साथ मिक्स्ड डबल्स में उतरेंगी.
18 साल के लक्ष्य का कमाल, दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी को हराकर बने चैंपियन
चोट के बाद वापसी को पूरी तरह तैयार है चिराग-सात्विकब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pv sindhu, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 15, 2019, 17:14 IST