भारत के जेरेमी ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में रचा इतिहास
नई दिल्ली. युवा ओलिंपिक खेलों (Youth Olympic Games) में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने रविवार को कहा कि वह सीनियर स्तर के विभिन्न भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करके अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे है.
पिता का सपना पूरा कर रहे हैं जेरेमी
सत्रह साल के इस खिलाड़ी के पिता जूनियर मुक्केबाजी चैंपियन थे लेकिन कभी देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता मेरे करियर के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है. मैंने जब से वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया उन्होंने तभी से मेरा पूरा साथ दिया. वह मुक्केबाज थे, उन्होंने खिलाड़ी के तौर पर अपने अनुभव मुझ से साझा किये है. वह जूनियर चैंपियन थे लेकिन दुर्भाग्य से देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला इसलिए मैं उनके सपने को साकार कर रहा हूं.'
.
Tags: Sports news, Weight lifting
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट